पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अरमान सैफी।
फरीदाबाद पुलिस ने आज यानी शनिवार को नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर घर से भगा कर ले जाने और रेप करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लड़की को अपने साथ भगा कर करनाल ले गया था, जहां से लड़की को बरामद कर लिया गया।
.
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया ,जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई डबुआ थाना पुलिस ने की है।
12 मई को गायब हुई थी लड़की पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि डबुआ कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया कि 12 मई को उसकी लड़की बिना कोई जानकारी दिए घर से निकल गई। पिता की शिकायत पर डबुआ थाना पुलिस ने मामले दर्ज करते जांच शुरू की।

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय।
मजदूरी का काम करता है आरोपी पुलिस ने अपनी जांच के दौरान अरमान सैफी (24) नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है, जो दिल्ली में अकबरपुर माजरा में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी अरमान मजदूरी का काम करता है और नाबालिग को बहला-फुसलाकर करनाल अपने किसी रिश्तेदार के घर ले गया।
पुलिस आरोपी की तलाश करते हुए करनाल पहुंची तो वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।