Lahaul-Spiti Irina Thakur Deputy High Commissioner Australia News Update | हिमाचल की बेटी ऑस्ट्रेलिया में भारत की डिप्टी हाई-कमिश्नर बनीं: लाहौल-स्पीति की IFS अधिकारी, श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग में काम कर चुकी – Lahaul-Spiti News

Actionpunjab
2 Min Read



लाहौल-स्पीति की IFS अधिकारी इरीना ठाकुर।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले की इरीना ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया में भारत की डिप्टी हाई कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वह कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग में यह जिम्मेदारी संभालेंगी। इरीना ने 2012 में सिविल सेवा परीक्षा पास कर भारतीय विदेश सेवा में प्रवेश

.

सीएम ऑफिस ने एक पोस्ट में लिखा कि लाहौल-स्पीति के शंशा गांव निवासी एवं भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी इरीना ठाकुर जी को ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग में डिप्टी हाई कमिश्नर नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

इरीना ठाकुर जी की उपलब्धियां अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी। मुझे प्रसन्नता है कि बेटियां लगातार आगे बढ़ रही हैं और देवभूमि का नाम रोशन कर रही हैं।

जनजातीय जिले का नाम रोशन हुआ- विधायक इरीना ठाकुर ने विदेश मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। श्रीलंका के कोलंबो में भारतीय उच्चायोग में प्रथम सचिव के रूप में उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत किया। इरीना को विदेश नीति निर्माण, कूटनीतिक संबंध, पासपोर्ट और वीजा सेवाओं का विशेष अनुभव है। लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है। इस नियुक्ति से जनजातीय जिले का नाम रोशन हुआ है।

पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि पहले भी लाहौल की बेटियां इतिहास रच चुकी हैं। लेकिन लाहौल के शांशा गांव की बेटी इरीना की यह नियुक्ति भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। एक जनजातीय क्षेत्र से आने वाली महिला अधिकारी को इतनी अहम जिम्मेदारी मिलना युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *