बेटी प्रीमियर लीग का जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर भव्य आगाज हुआ।
बेटी प्रीमियर लीग का जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर भव्य आगाज हुआ। राईसा इवेंट्स की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन गर्ल्स की 8 टीमों के बीच 10-10 ओवर के मैच हुए। आयोजक रमेश सारड़ा व अमित बोकाडिया ने बताया कि सिविल लाइन वि
.

बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता-निर्देशक के.सी. बोकाडिया ने बेटी प्रीमियर लीग का उदघाटन किया।
इस मौके पर हेमन्त काबरा, टीम बेटी से आरती झुनझुनवाला, टीम सुरक्षा से मुकेश खंडेलवाल, टीम शिक्षा से मणिशंकर काबरा, टीम सिंदूर से आजाद गुप्ता, टीम स्वाभिमान से पारुल पारीक, टीम समानता से राजेश सैनी, टीम सम्मान से पवन सोनी और टीम संस्कार से भवानी सिंह, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, सफारी होटल ग्रुप से प्रमोद गोयल, भिंडा रियल एस्टेट के डायरेक्टर नंदकिशोर भिंडा, करणी सेना से शिव सिंह शेखावत, क्रिकेट कोच एस.एस. भाटी, राज. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशीष शर्मा, आनंद राठी वैल्थ मैनेजमेंट के अश्विनी शर्मा, विशाल बोकाडिया मौजूद थे। उदघाटन समारोह में जयपुरिया स्कूल की प्रिंसिपल रेनू शर्मा, कुचामन विकास समिति के प्रेसिडेंट ओम काबरा एवं गोकुल सारड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

बेटी प्रीमियर लीग के दौरान चौके-छक्के लगाती जोशीली प्लेयर्स का मैदान में मौजूद लोगों की तालियों की गूंज और म्यूजिकल बीट्स ने उत्साह बढ़ाया।
बेटी प्रीमियर लीग के दौरान चौके-छक्के लगाती जोशीली प्लेयर्स का मैदान में मौजूद लोगों की तालियों की गूंज और म्यूजिकल बीट्स ने उत्साह बढ़ाया। लीग के पहले दिन टीम सिंदूर ने टीम समानता, टीम स्वाभिमान ने टीम सुरक्षा, टीम शिक्षा ने टीम सम्मान और टीम संस्कार ने टीम बेटी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लीग के अन्तर्गत रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले होंगे।