Vanatara case- SIT submits report to Supreme Court, hearing on September 15 | भास्कर अपडेट्स: वनतारा मामला- SIT ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, 15 सितंबर को सुनवाई

Actionpunjab
1 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Vanatara Case SIT Submits Report To Supreme Court, Hearing On September 15

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के वनतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर की जांच कर रही एसआईटी ने सीलबंद रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। एसआईटी ने जांच में राज्यों के वन विभाग समेत कई एजेंसियों की मदद ली। गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा में तीन दिन रहकर भी पड़ताल की। पैन ड्राइव में डिजिटल डेटा भी सौंपा गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त को गुजरात के जामनगर में वनतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर की जांच के लिए 4 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की थी। अब इस पर 15 सितंबर को सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश 2 पब्लिक इंटरेस्ट पिटीशन (PIL) पर दिया था। एक वकील सीआर जया सुकीन और दूसरी याचिका देव शर्मा ने जुलाई में कोल्हापुर के मंदिर से हाथी ‘माधुरी’ को वनतारा में ले जाने के विवाद के बाद दायर की थी। हथिनी को कई लोग महादेवी भी बुलाते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *