8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

AICWA एक गैर-सरकारी संगठन है, जो फिल्म और मनोरंजन उद्योग के कलाकारों और कामगारों के लिए काम करता है।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने दुबई में आज खेले जाने वाले भारत–पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर कड़ा विरोध जताया है। संगठन ने इसे देश के शहीदों का अपमान बताते हुए मैच की तत्काल रद्द करने की मांग की है।
AICWA ने अपने बयान में कहा कि पूरा देश फिलहाल पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के दुख में है। इस हमले में 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या पाकिस्तानी आतंकियों ने धर्म पूछकर की थी। ऐसे समय पाकिस्तान से मैच खेलना शहीदों और उनके परिवारों का अपमान है।
वर्कर्स एसोसिएशन ने याद दिलाया कि भारत सरकार पहले ही पाकिस्तान से व्यापार, जल बंटवारा और सांस्कृतिक संबंध तोड़ चुकी है। खुद AICWA ने भी पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्मों पर बैन लगाया था। हमारे लिए देश पहले है, कुछ भी उसके ऊपर नहीं।

AICWA ने आरोप लगाया कि बीसीसीआई (BCCI) देश की भावनाओं से ऊपर पैसे को रख रहा है। क्रिकेट और शहीदों का खून साथ नहीं चल सकते। यह मैच सिर्फ खेल नहीं, बल्कि शहीदों के बलिदान से धोखा है।
एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह हस्तक्षेप कर मैच रद्द कराएं। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से भी इस मैच के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने को कहा है।

बयान में यह भी कहा गया, “अगर बीसीसीआई मैच नहीं रोकता तो हर भारतीय से अपील है कि वह इस मैच का बहिष्कार करे और इसे कहीं न देखें।”
AICWA ने दोहराया कि यह कदम सिर्फ शहीदों के सम्मान के लिए नहीं, बल्कि दुनिया को यह संदेश देने के लिए है कि भारत कभी आतंक और आतंकी राष्ट्र के साथ खड़ा नहीं होगा।
टीम इंडिया ने यूएई को आसानी से हराया था
भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की है। टीम ने यूएई को 57 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। अब सबकी नजरें 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर हैं। यह मैच रात 8 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का छठा मुकाबला होगा और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच होगा।

टी-20 मैच में इन दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत अमेरिका में आयोजित टी-20 विश्व कप में हुई थी। तब भारतीय टीम सिर्फ 119 रन बनाने के बावजूद 6 रन से मैच जीत गई थी। इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट ले लिया। इसके बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन और भी बेहतर हो गया। टीम ने तब से अब तक अपने 86% टी-20 मैच जीते।
दूसरी ओर पाकिस्तान ने प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। इसके बावजूद टीम का स्तर लगातार गिरता गया। पाकिस्तान पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ 50% मैच जीत पाया है। वर्ल्ड कप के बाद से दोनों टीमों के प्रदर्शन में कितना बड़ा अंतर पैदा हुआ है यह आप अगले ग्राफिक्स में देख सकते हैं।