Finance Ministry official hit by a BMW car | वित्त मंत्रालय के अधिकारी को BMW कार ने टक्कर मारी: अस्पताल में मौत; पत्नी के साथ बाइक से जा रहे थे, कार महिला चला रही थी

Actionpunjab
4 Min Read


नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली में छावनी मेट्रो स्टेशन के पास BMW कार की टक्कर में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत हो गई। अधिकारी की पहचान वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह के रूप में हुई है।

नवजोत अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी कार ने पीछे से टक्कर मार दी। कार सवार महिला ने नवजोत और उनकी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। जहां नवजोत की मौत हो गई, पत्नी की गंभीर हालत है।

सूत्रों के अनुसार, नवजोत और उनकी पत्नी को पास के किसी अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय, दुर्घटनास्थल से लगभग 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने कार और बाइक दोनों को जब्त किया पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट के बाद BMW कार और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

कार चला रही महिला और उसका पति भी घायल हुआ है। दोनों अस्पताल में एडमिट हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

दिल्ली में पिछले 6 महीने में अन्य सड़क हादसे…

नाबालिग ने कार से बच्ची को कुचला, Video: 2 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी

अप्रैल 2025 में दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में कार चला रहे 15 साल के नाबालिग ने 2 साल की बच्ची को कुचल दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की CCTV भी सामने आया था। इसमें नजर आ रहा है कि संकरी सी गली में कुछ बच्चे खेल रहे हैं। कुछ लोग भी मौजूद हैं। वे आपस में बात कर रहे हैं। दो साल की बच्ची खेलते-खेलते सड़क पर बैठ जाती है। तभी कार चालक उस पर गाड़ी चढ़ा देता है।

नाबालिग ने कार से टक्कर के बाद घसीटा: युवक की मौत; इंजन के नीचे फंसा था

दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में 27 अगस्त को एक नाबालिग ने कार से 32 साल के युवक को टक्कर मार दी। युवक लाल रंग की चलती कार की इंजन के नीचे फंसा था। चालक ने उसे रोड पर करीब 600 मीटर तक घसीटा। बाद में युवक का शव एनडीपीएल ऑफिस के गेट नंबर 5 के पास मिला था। उसके शरीर पर कई चोटें थीं और कपड़े फटे हुए थे।

कार एक्सीडेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

वडोदरा में 8 को 120 की स्पीड से टक्कर मारी:महिला की मौत, VIDEO; कार से निकलकर आरोपी लॉ स्टूडेंट चिल्लाया- एक और राउंड

गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने 3 टू-व्हीलरों को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में 37 साल की महिला हेमाली पटेल की मौत हो गई। 7 अन्य घायल हुए, इनमें एक बच्चा भी शामिल है। 100-120 KMPH की रफ्तार में चल रही कार ने अपने आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मारी। हेमाली को कई फीट तक घसीटा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *