Panchkula’s BPEd Lecturer Attacked Punjab | पंचकूला के बीपीएड लेक्चरर पर पंजाब में हमला: कार में आए युवक, डंडों से हमला, पंचकूला DCP से मिला स्टाफ – Panchkula News

Actionpunjab
2 Min Read



हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-1 स्थित सरकारी कालेज के बीपीएड लेक्चरर प्रवीण ढांडा पर सोमवार सुबह कालेज आते समय जीरकपुर के पास बलटाना में हमला हुआ। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के एरिया में नाकाबंदी करवा हमलावरों को पकड़ने के प्रयास किए

.

लेक्चरर प्रवीण ढांडा अपने निवास डकोली से कॉलेज के लिए निकले थे। पंचकूला बॉर्डर के पास आधा दर्जन युवकों ने उनकी गाड़ी रोककर तलवार और डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रवीण ढांडा को तुरंत चंडीगढ़ सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह हमला कॉलेज परिसर से बाहर हुआ, लेकिन घटना ने कॉलेज स्टाफ और छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, पिछले साल इसी कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर भी हमला हुआ था, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं।

DCP से मिला कालेज स्टाफ

घटना के बाद कॉलेज स्टाफ ने एकजुट होकर पंचकूला डीसीपी से मुलाकात की और स्टाफ तथा छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

पंचकूला डीसीपी का बयान

पंचकूला DCP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि लेक्चरर प्रवीण ढांडा पर हमले के मामले में विशेष टीम गठित कर दी गई है। फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कॉलेज और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *