Dr. Shweta Mishra became the first runner-up in Mrs India Asia 2025 | मिसेज इंडिया एशिया 2025: भोपाल की डॉ. श्वेता मिश्रा बनीं फर्स्ट रनर-अप, एलीगेंट कैटेगरी का जीता ताज – New Delhi News

Actionpunjab
2 Min Read


पूरे एशिया में आयोजित कठिन ऑडिशन प्रक्रिया के बाद 90 फाइनलिस्ट इस मंच तक पहुंचे थे।

फैशन और ग्लैमर से सजी मिसेज इंडिया एशिया 2025 का भव्य समापन 14 सितंबर को दिल्ली के रैडिसन ब्लू होटल में हुआ। इस प्रतियोगिता में भोपाल की डॉ. श्वेता मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलिगेंट कैटेगरी में फर्स्ट रनर-अप का ताज अपने नाम किया।

.

फैशन मेराकी द्वारा आयोजित यह चार दिवसीय आयोजन (11 से 14 सितंबर) पूरे एशिया से चुनकर आईं 90 प्रतिभाशाली फाइनलिस्ट के लिए यादगार साबित हुआ।

एलिगेंट कैटेगरी में मंगरी शर्मा सेकेंड रनर-अप रहीं।

एलिगेंट कैटेगरी में मंगरी शर्मा सेकेंड रनर-अप रहीं।

90 फाइनलिस्ट मंच तक पहुंचे पूरे एशिया में आयोजित कठिन ऑडिशन प्रक्रिया के बाद 90 फाइनलिस्ट इस मंच तक पहुंचे थे। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने ग्रूमिंग सेशन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और कई राउंड्स के जरिए अपने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया।

मिसेज इंडिया एशिया 2025 में प्रतिभागियों को उनकी उम्र और व्यक्तित्व के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी में विभाजित किया गया था। रेडिएंट कैटेगरी (22-35 वर्ष), एलिगेंट कैटेगरी (35-47 वर्ष) और डैजलिंग कैटेगरी (48-60 वर्ष) में महिलाओं ने अपना टैलेंट दिखाया। 14 सितम्बर को हुए भव्य फिनाले की एलिगेंट कैटेगरी में डॉ. श्वेता मिश्रा फर्स्ट रनर-अप और मंगरी शर्मा सेकेंड रनर-अप रहीं।

यह आयोजन केवल सौंदर्य प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और व्यक्तिगत पहचान का उत्सव सिद्ध हुआ। एलीगेंट कैटेगरी की प्रथम रनर-अप के रूप में डॉ. श्वेता मिश्रा की यह उपलब्धि अनेक महिलाओं के लिए प्रेरणादायी संदेश है कि वे आत्मविश्वास और गरिमा के साथ अपने सपनों को साकार कर सकती हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *