हरियाणा के पलवल जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हौ गई। पहली दुर्घटना सिहौल-पेलक रोड पर हुई। सिहौल गांव निवासी ब्रह्मवीर को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। घटना 14 सितंबर को हुई। ब्रह्मवीर सड़क पर घूम रहा था। टक्
.
दूसरी दुर्घटना नेशनल हाईवे-19 पर आल्हापुर चौक के पास हुई। मथुरा जिले के नौगांव निवासी राजवीर हाईवे को पैदल पार कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। ड्राइवर मौके से भाग निकला।
दोनों वाहनों के ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज
दोनों घायलों को जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
संबंधित थानों की पुलिस ने दोनों मामलों में मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर मुकदमे दर्ज कर दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले वाहन और उनके ड्राइवरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।