आजमगढ़ में रात से शुरू हुई बारिश।
आजमगढ़ जिले में सोमवार को देर शाम से हुई बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। ऐसे में ड्यूटी करके अपने घर जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा और भीगकर अपने घरों को जाना पड़ा। रात में बारिश होने के कारण बिजली की आपूर्ति भी बाध
.
इसके साथ ही शहर के कुछ इलाकों में पानी भी भर गया। तीन दिन पूर्व जिले में हुई बारिश से जिले के पुरानी कोतवाली चौक मातबरगंज, पांडे बाजार जैसे इलाकों में पानी भर गया जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। वही जामा मस्जिद वाली गली में बारिश के कारण जल भराव हो गया था। हालांकि सोमवार को रात से शुरू हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
तीन दिन पूर्व हुई थी जोरदार बारिश
आजमगढ़ जिले में 3 दिन पूर्व बारिश हुई थी। जिसके बाद से लगातार गर्मी और उमस बढ़ गई थी। ऐसे में जिस तरह से सोमवार की रात तेज बारिश हुई इससे आम जनता को गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं जिले की सगड़ी तहसील में बहने वाली घाघरा नदी का पानी स्थिर हो गया है। नदी का पानी स्थिर हो जाने से नदी के आसपास कटान तेज हो गई है।