CM Internship Program launched in Delhi, 87 youth will work with the government for three months | भास्कर अपडेट्स: तेलंगाना में बिजली विभाग के आधिकारी के घर ACB का छापा, 2 करोड़ कैश जब्त

Actionpunjab
8 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • CM Internship Program Launched In Delhi, 87 Youth Will Work With The Government For Three Months

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेलंगाना में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को हैदराबाद के कोठागुडा में बिजली विभाग के सहायक मंडल अभियंता (एडीई) अंबेडकर के आवास पर छापेमारी की। इस छापेमारी में लगभग 2 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए।

एसीबी की 15 टीमों ने राज्य के विभिन्न जिलों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान एडीई के रिश्तेदारों से भी संपत्ति जब्त की गई, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपए तक हो सकती है।

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि अंबेडकर मणिकोंडा डिवीजन में तैनात थे और उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप हैं। छापेमारी सुबह 5 बजे शुरू हुई, जिसमें हैदराबाद, रंगा रेड्डी, मेडक और निजामाबाद जैसे जिलों में 18 स्थानों पर तलाशी ली गई। एक रिश्तेदार सतीश के घर से बड़ी मात्रा में नकदी मिली, साथ ही सोना और अन्य संपत्तियां भी जब्त की गईं।

आज की बाकी खबरें…

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का दिव्यांगों को हर महीने 6 हजार रुपए देने का ऐलान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि दिव्यांग नागरिकों और उनके परिवारों को देखभाल के लिए हर महीने 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिव्यांग और उनके परिवार आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों से जूझते हैं। यह योजना उन्हें न केवल आर्थिक सहारा देगी, बल्कि सम्मान और सुरक्षा की भावना भी दिलाएगी।

अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम अहिल्यानगर रेलवे स्टेशन हुआ, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी

महाराष्ट्र सरकार ने अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम अब आधिकारिक रूप से अहिल्यानगर रेलवे स्टेशन कर दिया है. यह बदलाव शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के बाद हुआ, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी.

राज्य सरकार पहले ही अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर जिला कर चुकी थी. अब रेलवे स्टेशन का नाम भी आधिकारिक रूप से बदल गया है।

स्टेशन का नाम बदलने की पहल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने की थी। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि स्टेशन का नाम शहर के नए नाम के अनुसार बदला जाए।

मेघालय में कैबिनेट फेरबदल से पहले 8 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया

मेघालय में मंगलवार को कैबिनेट फेरबदल से पहले 12 में से 8 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में ए.एल. हेक (भाजपा), पॉल लिंगदोह, एंपरीन लिंगदोह, रक्कम ए. संगमा, अबु ताहेर मोंडल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने राज्यपाल को मंत्रियों के त्यागपत्र सौंपे।

शाम 5 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, वैलाडमिकी श्यल्ला, सोस्थेनेस सोहतुन, ब्रेनिंग ए. संगमा, टिमोथी शिरा समेत यूडीपी और एचएसपीडीपी के विधायक मंत्री बनाए जाएंगे। भाजपा से संबर शुल्लाई कैबिनेट में जगह लेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सम्मेलन का किया उद्घाटन, एएनटीएफ प्रमुखों से ड्रग नेटवर्क को खत्म करने का आग्रह

नई दिल्ली में मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के प्रमुखों की दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का गृहमंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया। ये कार्यक्रम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आयोजित किया था।

शाह ने कहा- हमने ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त करने, प्रत्यर्पण प्रक्रियाओं को मजबूत करने और ड्रग समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए निर्वासन तंत्र को सुव्यवस्थित करने की रणनीतियों की रूपरेखा तैयार की। हमने तीन कार्टल की पहचान की है। उन्होंने एएनटीएफ प्रमुखों से इन नेटवर्क को खत्म करने का आग्रह किया।

उन्होंने आगे कहा कि ड्रग्स से युवा पीढ़ी की रक्षा करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक पूर्ण विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण है, और वैश्विक ड्रग आपूर्ति केंद्रों की निकटता को एक महत्वपूर्ण चुनौती के रूप में नोट किया।

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के बूथ स्तर अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू, SIR की तैयारी का हिस्सा

चुनाव आयोग मंगलवार से पश्चिम बंगाल में चुनाव अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू करेगा। यह SIR की तैयारी का हिस्सा है।

CEO मनोज अग्रवाल ने बताया कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बूथ स्तर के अधिकारियों (BLOs) को SIR की प्रक्रिया समझ आ जाए।

अब तक बिहार ऐसा एकमात्र राज्य है, जहां SIR की प्रक्रिया हुई है।

दिल्ली में पार्किंग विवाद के बाद पड़ोसी परिवार पर पालतू कुत्ते को छोड़ा, 6 लोग घायल

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके में बाइक पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने पड़ोसी के परिवार पर पालतू कुत्ते को छोड़ दिया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला भी किया।

घटना में उस परिवार के छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात करीब 11:30 बजे आरोपी शालू का अपने पड़ोसी केतन (32) से बाइक पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि झगड़े के दौरान शालू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर केतन और उसके परिवार के पांच सदस्यों पर हमला कर दिया। भागने से पहले उसने अपने पालतू कुत्ते को भी उन पर छोड़ दिया।

भीमा कोरेगांव केस के मुख्य आरोपी को 6 हफ्ते की जमानत; सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर मंजूरी दी

सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी महेश राउत को मेडिकल ग्राउंड पर छह हफ्ते की अंतरिम जमानत पर रिहा करने की अनुमति दे दी है। राउत जून 2018 से हिरासत में हैं।

नासिक के प्राइवेट स्कूल को बम की धमकी, जांच में कुछ नहीं मिला

महाराष्ट्र के नासिक में कैम्ब्रिज हाई स्कूल को बम की धमकी मिली। पुलिस ने बताया कि इंद्नानगर थाने को मंगलवार सुबह करीब 2:45 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि स्कूल के बाथरूम में बम रखा गया है। स्कूल प्रशासन की सूचना पर बम स्क्वॉड को बुलाकर पूरे परिसर की जांच की गई। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान कुछ नहीं मिला। स्कूल पूरी तरह सुरक्षित है।

दिल्ली में सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्च, तीन महीने सरकार संग 87 युवा करेंगे काम

दिल्ली सरकार ने युवाओं के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम को लॉन्च किया है। सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को ‘विकसित भारत मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम’ का शुभारंभ किया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहे 87 युवाओं को दिल्ली सरकार के साथ काम करने के लिए चुना गया है। आने वाले 3 महीने तक ये युवा हमारी सरकार की नीतियों और परियोजनाओं के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहेंगे। कार्यक्रम के तहत होनहार युवाओं का चयन किया जाएगा, जो तीन महीनों तक दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों और जमीनी परियोजनाओं के साथ प्रत्यक्ष रूप से कार्य करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *