परिषद के ईओ हरजीत सिंह और सभा अध्यक्ष मास्टर अवतार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
जगराओं नगर परिषद के ईओ हरजीत सिंह और सभा अध्यक्ष मास्टर अवतार सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायकोट रोड पर जल सप्लाई और सीवरेज बोर्ड द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क की तत्काल मरम्मत का निर्णय लिया गया।
.
कच्चा मलक रोड के निर्माण के संबंध में मार्किट कमेटी के जेई परमिंदर सिंह ने एक हफ्ते के भीतर कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। यह कार्य डेढ़ महीने में पूरा होगा। शहर की अन्य प्रमुख समस्याओं पर भी चर्चा हुई। कमाल चौक और पुरानी अनाज मंडी में बरसाती पानी की निकासी के लिए भेजे गए प्रस्ताव को प्राथमिकता से पास करवाया जाएगा।
दाना मंडी और सूआ रोड के नवीनीकरण के लिए 18 फुट सड़क निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। ईओ ने कूड़ा संग्रहण की समस्या के समाधान के लिए अगले दिन से पूरे शहर में नियमित कूड़ा कलेक्शन शुरू करने की घोषणा की। शहर के बाजारों में अवैध कब्जों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया।
पूर्व में नगर परिषद के विरोध प्रदर्शन के बाद कई मुद्दों पर सहमति बनी थी। लेकिन पूर्व ईओ सुखदेव सिंह रंधावा के ट्रांसफर के कारण कार्य प्रभावित हुआ। आम आदमी पार्टी के विधायक द्वारा नगर परिषद में अपने समर्थकों को प्रधान बनाने के प्रयास से स्थिति जटिल हुई। 23.69 लाख रुपए की ईस्ट मोती बाग कॉलोनी सड़क निर्माण जैसे पूर्व स्वीकृत कार्य भी रद्द किए गए। बैठक में लाला लाजपत राय लाइब्रेरी का प्रबंधन सभा को सौंपने की मांग पर भी विचार किया जाएगा।