Nuh Corruption Case Steno Pradeep Kumar Arrested After Surrender | नूंह कोर्ट में स्टेनो प्रदीप ने किया आत्मसमर्पण: भ्रष्टाचार मामले में फरार था, ACB ने घोषित किया था इनाम; 3 दिन के रिमांड पर – Nuh News

Actionpunjab
2 Min Read



गुरुग्राम राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। प्रदीप, जो तत्कालीन स्टेनो एसडीएम फिरोजपुर झिरका थे, ने 15 सितंबर को सीजेएम न्यायालय नूंह में आत्मसमर्प

.

आत्मसमर्पण के बाद उन्हें आज (16 सितंबर को) गिरफ्तार कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी से एसीबी अब कई बड़े राज उजागर होने की उम्मीद कर रही है।

10 हजार रुपए का इनाम था

गौरतलब है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ACB ने 10 हजार रुपए नकद इनाम की घोषणा भी की थी। इससे पूर्व प्रदीप कुमार ने अपनी जमानत याचिका उच्च न्यायालय में दायर की थी, जिसे न्यायालय ने 20 मई 2025 को अस्वीकार कर दिया था।

प्रदीप की गिरफ्तारी से खुल सकते हैं कई बड़े राज

ACB की टीम लंबे समय से एसीबी जिस मुख्य कड़ी प्रदीप स्टेनो को तलाश कर रही थी। जिस पर दस हजार रुपए उसके फरार होने के बाद इनाम भी रखा गया था। प्रदीप द्वारा आत्मसमर्पण करने के बाद एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब कई राज का खुलासा होने की उम्मीद है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *