E-auction of 1300 gifts received by PM Modi starts today | PM मोदी को मिली 1300 तोहफों की आज से ई-नीलामी: देवी भवानी की मूर्ति की बेस प्राइज ₹1 करोड़; पैरालंपिक मैडलिस्टों के जूते भी बिकेंगे

Actionpunjab
5 Min Read


नई दिल्ली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को घोषणा की कि PM मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। - Dainik Bhaskar

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को घोषणा की कि PM मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में मिले 1,300 से ज्यादा सामानों की बुधवार से ई-नीलामी होगी। आज PM मोदी का 75वां जन्मदिन भी है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ई-नीलामी की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि ई-नीलामी में पेंटिंग्स, कलाकृतियां और खेल संबंधी स्मृति चिन्ह शामिल हैं। उपहारों को फिलहाल NGMA में प्रदर्शनी के लिए लगाया गया है, जहां विजिटर्स आकर इन्हें देख सकते हैं। इसके बाद वे ऑनलाइन सामानों की बोली लगाएंगे।

पीएम मोमेंटोज वेबसाइट के अनुसार, PM मोदी को मिले तोहफों में देवी भवानी की मूर्ति, अयोध्या के राम मंदिर का नक्काशीदार मॉडल और पैरालंपिक खेलों 2024 की खेल स्मृति चिन्हों का एक सेट शामिल है। देवी भवानी की मूर्ति की बेस प्राइज 1 करोड़ 3 लाख 95 हजार रुपए है।

राम मंदिर के मॉडल का बेस प्राइज 5.5 लाख रुपए है। इसके अलावा पैरालंपिक पदक विजेताओं के तीन जोड़ी जूतों भी हैं, जिनकी बेस प्राइज 7.7 लाख रुपए है। ये पांचों सामान मॉडल बेस प्राइज के मामले में टॉप 5 की लिस्ट में हैं।

PM मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप में मिली उनकी एक पेंटिंग और अन्य उपहारों को 16 सितंबर को दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शनी के लिए रखा गया।

PM मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप में मिली उनकी एक पेंटिंग और अन्य उपहारों को 16 सितंबर को दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शनी के लिए रखा गया।

उपहारों में पशमीना शॉल और नागा शॉल भी शामिल अन्य उपहारों में जम्मू-कश्मीर का पशमीना शॉल, राम दरबार की एक तंजौर पेंटिंग, मेटल की नटराज प्रतिमा, जीवन वृक्ष को दर्शाती गुजरात की एक रोगन कला और हाथ से बुना नागा शॉल शामिल हैं। ई-नीलामी 2 अक्टूबर तक चलेगी। इससे जो भी कमाई होगी, वह हर साल की तरह नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी।

संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक, मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने सभी स्मृति चिन्ह नेक काम के लिए समर्पित कर दिए हैं। मंत्रालय ने कहा कि ई-नीलामी नागरिकों के लिए न केवल इतिहास के एक अंश को अपने पास रखने का मौका है, बल्कि एक महान मिशन- हमारी पवित्र नदी, गंगा के संरक्षण – में भाग लेने का भी अवसर है।

2024 में सबसे कम 600 आइटम्स की नीलामी हुई थी इस साल प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी का यह सातवां संस्करण है। पहली नीलामी जनवरी 2019 में हुई थी। तब से, प्रधानमंत्री को मिले हजारों उपहारों की नीलामी हो चुकी है, जिससे ₹50 करोड़ से ज्यादा रुपए जुटाए गए हैं।

सात साल के दौरान, 2024 में पहली बार सबसे कम 600 आइटम्स की नीलामी हुई थी। पिछले साल ई-ऑक्शन में सबसे महंगा सामान पैरालिंपिक खेल में सिल्वर मेडल जीतने वाले निषाद कुमार के जूते थे, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए थी।

इससे पहले 2019 में हुए पहले नीलामी में 1805 आइटम, 2020 में 2772 आइटम, 2021 की तीसरी नीलामी में 1348 आइटम, 2022 की चौथी नीलामी में 1200 और पांचवें नीलामी में 912 मोमेंटो की नीलामी की गई थी।

……………………………….

यह खबर भी पढ़ें…

मोदी के 75वें जन्मदिन पर सबसे पहले ट्रम्प की बधाई: फोन कर कहा- आप अद्भुत काम कर रहे; PM बोले- थैंक यू, मेरे दोस्त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर सबसे पहले जन्मदिन की बधाई दी। PM मोदी आज 75 साल के हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार रात 10:53 बजे बताया कि ट्रम्प ने उन्हें फोन किया। ट्रम्प ने रात 11:30 बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर PM से बातचीत की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *