Rahul Gandhi gifts bicycle to Amritsar flood affected boy who cried after holding him | Punjab Congress | Rahul Gandhi | राहुल गांधी को पकड़कर रोए बच्चे की ख्वाहिश पूरी: अमृतसर में बच्चे को भेजी नई साइकिल, वीडियो कॉल पर बात की; बच्चा बोला-राहुल गांधी थैंक्यू – Amritsar News

Actionpunjab
4 Min Read


राहुल गांधी ने बच्चे के लिए भेजी नई साइकिल और वीडियो कॉल पर बात भी की।

पंजाब में अमृतसर के रामदास और अजनाला व गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक और दीना नगर में बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने अमृतसर के घोनेवाल गांव में बाढ़ से प्रभावित हुए परिवार से मिलने के लिए 9उनके घर पहुंच ग

.

इस दौरान बच्चे ने राहुल गांधी ने कहा था कि इस तबाही में उसका साइकिल भी टूट गया है। राहुल गांधी ने तब बच्चे के परिवार को तुरंत टूटी हुई साइकिल दिखाने के लिए कहा। राहुल गांधी की टीम ने उक्त बात नोट कर ली थी। जिसके बाद आज राहुल गांधी की टीम और कांग्रेस के नेता फिर से अमृतसर के गांव घोनेवाल पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चे को उसके साइज की नई साइकिल गिफ्ट की।

राहुल गांधी को पकड़कर रोता हुआ बच्चा।

राहुल गांधी को पकड़कर रोता हुआ बच्चा।

पंजाब कांग्रेस बोली- ये होती है प्यार की दुकान और राहुल गांधी की पहचान

इतना ही नहीं, बच्चे ने पहले साइकिल चलाकर देखी और राहुल गांधी का धन्यवाद किया। जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी के साथ बच्चे की वीडियो कॉल भी करवाई। जिसके बच्चे और उसके परिवार ने राहुल गांधी का धन्यवाद किया।

बच्चा बोला- राहुल गांधी जी थैंक्यू। परिवार ने भी राहुल गांधी का इस पर धन्यवाद किया। इसे लेकर कांग्रेस पंजाब कांग्रेस ने कहा- ये होती है प्यार की दुकान। जहां नेता और जनता के बीच दिल से दिल का रिश्ता बनता है। ये है राहुल गांधी की पहचान।

अब पढ़ें परिवार के साथ राहुल गांधी की क्या बातचीत हुई…

15 सितंबर को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पंजाब दौरे पर थे। वह सबसे पहले अमृतसर एयरबोर्ट पर लैंड होने के बाद अमृतसर के घोनेवाल गांव पहुंचे। जहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित घरों का दौरा किया। इस दौरान उक्त परिवार का बच्चा राहुल गांधी से मिलने के बाद रो पड़ा। जिसके बाद राहुल गांधी ने बच्चे को गले लगाया और हौसला दिया।

राहुल गांधी ने तब कहा- बेटा रो मत, आप सबसे बहादुर हो। जिसके बाद राहुल गांधी ने बच्चे को अपने गले लगाय। इस दौरान परिवार घर के नुकसान के बारे में बताने लगा। बच्चे की मां ने कहा- इस का साइकिल बाढ़ के कारण मलवे में दब गया था। जिसके चलते ये काफी रोया। साथ में बच्चे के पिता को बाइक भी मलवे में दब गया।

राहुल गांधी ने इस पर बच्चे से पूछा, तुम्हारा साइकिल टूट गया था क्या। इस पर बच्चे ने हां बोला तो राहुल गांधी ने टूटी हुई साइकिल दिखाने को कहा। परिवार ने बच्चे की टूटी हुई साइकिल दिखाई। जिसके बाद राहुल गांधी ने फिर से बच्चे को गले लगाया। जिसके बाद आज यानी बुधवार को राहुल गांधी की टीम और कांग्रेस के नेता बच्चे के लिए नई साइकिल लेकर उसे गांव पहुंचे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *