आजमगढ़ में किशोरी ने कलाई की नश काटकर दो जान।
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के पीछे पढ़ाई के दबाव का मामला सामने आ रहा है। जिसकी पुष्टि परिजनों ने की है। इस मामले में मृतका के पिता रामाश्रय यादव ने
.

आजमगढ़ में किशोरी द्वारा आत्महत्या के बाद पिता से बात करती पुलिस।
वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।हालांकि इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

आजमगढ़ में बोले एसपी ग्रामीण चिराग जैन परिजनों ने बताया पढ़ाई का था दवाब।
परिजनों ने बनाया था पढ़ाई का दबाव
इस बारे में जिले एसएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आएगी परिजनों ने किशोरी को पढ़ने के लिए दबाव बनाया था। ऐसे में दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। एसपी ग्रामर चिराग जैन का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है जिसके आधार पर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।इस बारे में दीप्ति यादव के पिता रामाश्रय यादव ने बताया की बेटी दीप्ति यादव कक्षा 9 में पढ़ती थी।
शाम को धारदार हथियार लेकर छत पर गई और नस काट कर आत्महत्या कर लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद जब परिजनों ने बेटी की हालत देख तो बेटी को लेकर पास के अस्पताल में गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।