अजगर को रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम।
खंडार के गणेश नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई, जब पप्पू बैरवा के घर की सीढ़ियों पर एक विशाल अजगर दिखाई दिया। रात करीब 11 बजे पप्पू बैरवा घर के बाहर निकले तो उन्होंने सीढ़ियों पर अजगर को रेंगते हुए देखा। अचानक साँप जैसी आकृति स
.
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अजगर का आकार बड़ा होने के कारण उसे काबू करने में टीम को करीब आधा घंटा लग गया। बड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित पकड़कर जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

गणेश नगर में मकान की सीढ़ियों पर अजगर।
वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि बरसात और नमी के मौसम में सांप और अजगर जैसे जीव अक्सर भोजन और सुरक्षित जगह की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। विभाग ने लोगों से अपील की कि ऐसे हालात में घबराएं नहीं और न ही खुद से सांप या अजगर को पकड़ने की कोशिश करें, बल्कि तुरंत विभाग को सूचना दें। वन विभाग के अनुसार अजगर की लंबाई करीब दस फीट थी। जिसका वजन बीस किलो था।
अजगर के सुरक्षित पकड़े जाने के बाद पप्पू बैरवा और उनके परिवार ने राहत की सांस ली और वन विभाग का आभार व्यक्त किया।
इनपुट- सागर सैनी खंडार।