Rajasthan 4th Grade Bharti 2025; MBA MSc Candidates | RAS Patwari | चपरासी बनने को तैयार हैं MBA-MSC पास लाखों छात्र: बोर्ड अध्यक्ष बोले- RAS, पटवारी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी भी दे रहे ग्रेड फोर्थ एग्जाम – Jaipur News

Actionpunjab
5 Min Read


ग्रेड फोर्थ के 53,749 पदों पर भर्ती के लिए 24.75 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। (फोटो सोर्स : मेटा AI)

राजस्थान ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक 6 पारी में आयोजित की जाएगी। 53 हजार 749 पदों पर भर्ती के लिए 24 लाख 75 हजार कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। इनमें 75% अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो ओवर क्वालिफाइड हैं। सरकारी नौकरी की चाहत में उन्हों

.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- राजस्थान के इतिहास में ग्रेड फोर्थ परीक्षा सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक है। इसमें पदों की संख्या 53 हजार से भी ज्यादा है। इसमें आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को सिर्फ 10th पास होना जरूरी था।

आवेदन करने वाले 24 लाख 75 ज्यादा स्टूडेंट्स में से 20% से 25% स्टूडेंट ही ऐसे हैं, जो 10th पास हैं। 75% स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो ओवर क्वालिफाइड हैं। इनमें से काफी स्टूडेंट्स ने बीटेक, बीकॉम, बीबीए जैसी बैचलर डिग्री के साथ ही मास्टर डिग्री तक हासिल कर रखी है। काफी स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने MBA, MSC प्रोफेशनल डिग्री हासिल कर रखी है।

RAS और पटवारी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया आलोक राज ने कहा- राजस्थान के युवा बढ़-चढ़कर सरकारी नौकरी की चाहत में ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें काफी स्टूडेंट ऐसे भी हैं, जो खुद के फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए पहले सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं। इसके बाद वह दूसरी भर्ती परीक्षाओं के लिए भी आवेदन करते हैं।

इनमें काफी स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं, जो RAS, पटवारी, ग्रामीण विकास अधिकारी समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने भी ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा में आवेदन कर रखा है। यही कारण है कि आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 25 लाख पर पहुंच गई है।

नहीं कर सकेंगे पेपर डिस्कशन आलोक राज ने बताया- कोचिंग संचालक, टीचर या फिर कोई और भर्ती परीक्षा के पेपर को लेकर एनालिसिस या फिर डिस्कशन नहीं कर सकेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 19 सितंबर से होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा से इस नियम को लागू किया है। ऐसे में परीक्षा के दौरान कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन डिस्कशन शेयर करता है तो यह परीक्षा के बीच रुकावट माना जाएगा। ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फ्री सफर कर सकेंगे स्टूडेंट्स बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया- भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी प्रदेशभर में 23 सितंबर तक सरकारी बसों में अपना एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री सफर कर सकेंगे। इस बार सरकार ने बेरोजगारों को भर्ती परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक यह सुविधा दी है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स की 19 सितंबर को परीक्षा है, वे आज से फ्री सफर का फायदा ले सकते हैं।

1300 केंद्रों पर 6 पारी में होगी परीक्षा प्रदेश के 38 जिलों में कुल 1300 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम होगा। सबसे ज्यादा 200 परीक्षा केंद्र जयपुर में हैं, जहां 4 लाख 50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में हिस्सा लेंगे।

————————–

ये खबर भी पढ़ें…

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला: एग्जाम के बाद पेपर पर नहीं कर सकेंगे चर्चा; चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती से नियम होगा लागू

राजस्थान में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। कोचिंग संचालक, टीचर या फिर कोई और भर्ती परीक्षा के पेपर को लेकर एनालिसिस या फिर डिस्कशन नहीं कर सकेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 19 सितंबर से होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा से इस नियम को लागू किया है। पूरी खबर पढ़ें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *