तारिक सिद्दीक़ी| सहारनपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सहारनपुर के नानौता क्षेत्र में गुरुवार को बिजली लाइन दुरुस्त करते समय एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखा गया।
मृतक लाइनमैन की पहचान देदपुरा, थाना नानौता निवासी जैन सिंह पुत्र सेवाराम के रूप में हुई है। जैन सिंह गुरुवार को गांव चोरा में बिजली के खंभे पर चढ़कर खराब लाइन ठीक कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, काम शुरू करने से पहले उन्होंने फोन पर ‘सीट डाउन’ (बिजली आपूर्ति बंद करने की सूचना) ली थी। इसी दौरान अचानक बिजली की सप्लाई चालू हो गई, जिससे वह तेज करंट की चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करंट लगने के बाद लाइनमैन खंभे से नीचे गिर गया और मौके पर ही अचेत हो गया। ग्रामीणों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानौता पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई, जिसके कारण यह घटना हुई।
ग्रामीणों ने मृतक लाइनमैन के परिवार को उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह उल्लेखनीय है कि जिले में इस तरह के बिजली संबंधी हादसे पहले भी हो चुके हैं। बिजली विभाग में सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। प्रत्येक हादसे के बाद जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर ठोस सुधार अक्सर अनुपस्थित रहते हैं।
ग्रामीणों का मानना है कि यदि समय रहते पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाते और नियमों का पालन होता, तो जैन सिंह की जान बचाई जा सकती थी। अब देखना होगा कि इस हादसे के बाद विभागीय स्तर पर क्या कदम उठाए जाते हैं।