France President Wife Gender; Brigitte Evidence | Trump Activist | PM मैक्रों की पत्नी महिला होने का वैज्ञानिक सबूत देंगी: ट्रम्प समर्थक महिला ने पुरुष होने की अफवाह फैलाई थी, अमेरिकी कोर्ट में केस हुआ

Actionpunjab
8 Min Read


वॉशिंगटन डीसी8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ब्रिगिट मैक्रों और इमैनुएल मैक्रों। दोनों ने 2007 में विवाह किया था। - Dainik Bhaskar

ब्रिगिट मैक्रों और इमैनुएल मैक्रों। दोनों ने 2007 में विवाह किया था।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों कोर्ट में महिला होने का सबूत देंगी। उन्होंने अमेरिकी अदालत में ट्रम्प समर्थक एक्टिविस्ट कैंडेस ओवेन्स के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है।

ओवेन्स बार-बार दावा करती रही हैं कि ब्रिगिट महिला नहीं पुरुष हैं। इस आरोप को झूठा साबित करने के लिए मैक्रों कोर्ट में फोटोग्राफिक और वैज्ञानिक सबूत पेश करेंगे।

कोर्ट में गर्भावस्था वाली तस्वीर दिखाई जाएगी

मैक्रों के वकील टॉम क्लेयर ने बीबीसी से कहा कि किसी भी इंसान की तरह जब परिवार पर हमला होता है, तो यह परेशान करता है, चाहे वह देश का राष्ट्रपति ही क्यों न हो। क्लेयर ने बताया कि कोर्ट में एक्सपर्ट्स गवाही देंगे और वैज्ञानिक तरह के सबूत सामने आएंगे।

जब उनसे पूछा गया कि क्या ब्रिगिट की गर्भावस्था और बच्चों के पालन-पोषण की तस्वीरें भी अदालत में पेश की जाएंगी, तो क्लेयर ने कहा कि ऐसी तस्वीरें मौजूद हैं और उन्हें नियमों के अनुसार अदालत में रखा जाएगा।

कैंडेस ओवेन्स के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वे बार-बार ब्रिगिट के पुरुष होने का दावा करती रही हैं। मार्च 2024 में तो उन्होंने यहां तक कहा कि वह इस आरोप के लिए अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं।

4 साल पहले फैली थी ब्रिगिट के पुरुष होने की अफवाह

ब्रिगिट के पुरुष होने की अफवाह काफी समय से चल रही है लेकिन सबसे पहले इस मामले ने 2021 में तूल पकड़ा। अमंडाइन रॉय नाम की महिला यूट्यूबर ने एक पत्रकार नताशा रे को 4 घंटे का इंटरव्यू दिया था। इसमें नताशा ने दावा किया कि ब्रिगिट मैक्रों पुरुष हैं। नताश रे ने यह भी दावा किया कि उन्होंने इस जानकारी के लिए 3 साल तक रिसर्च की।

रे ने दावा कि जीन मिशेल ने लिंग परिवर्तन कराने के बाद इमैनुएल मैक्रों से शादी की थी। इस दावे के बाद वीडियो वायरल हो गया और पूरी दुनिया में इसे लेकर कॉन्सपिरेसी थ्योरी फैलने लगी।

अमंडाइन रॉय यूट्यूब पर एक आध्यात्मिक चैनल चलाती हैं। सबसे पहले उन्होंने ही ब्रिगिट के पुरुष होने के अफवाह को हवा दी।

अमंडाइन रॉय यूट्यूब पर एक आध्यात्मिक चैनल चलाती हैं। सबसे पहले उन्होंने ही ब्रिगिट के पुरुष होने के अफवाह को हवा दी।

ट्रम्प समर्थक पत्रकारों ने अमेरिका में अफवाह फैलाई अमेरिका में भी यह मामला तेजी से फैला। दो ट्रम्प समर्थक पत्रकारों कैंडेस ओवेन्स और टकर कार्लसन ने इसे सबसे ज्यादा हवा दी। दोनों ने इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह मानव इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक घोटाला है।

ओवेन्स ने दावा किया कि ब्रिगिट और उनके भाई जीन-मिशेल ट्रोग्नेक्स वास्तव में एक ही व्यक्ति हैं। यानी ब्रिगिट पहले जीन-मिशेल के नाम से एक पुरुष थीं और बाद में लिंग परिवर्तन कर महिला बनीं।

ओवेन्स ने यूट्यूब पर ‘बिकमिंग ब्रिगिट’ नाम की एक वीडियो सीरीज भी चलाई। इसमें उन्होंने बार-बार ब्रिगिट मैक्रों की लिंग पहचान पर सवाल उठाए। ओवेन्स​​​​​​ का कहना है कि यह एक बहुत बड़ा राज है, जिसे सरकार और मीडिया मिलकर छुपा रहे हैं।

ओवेन्स ने फरवरी 2025 में एक फ्रांसीसी पत्रकार जेवियर पौसार्ड के साथ इंटरव्यू किया। पौसार्ड ने ‘बिकमिंग ब्रिगिट’ नाम की किताब भी लिखी है। इसमें भी ब्रिग अमेजन पर उनकी किताब बेस्टसेलर बन चुकी है।

ब्रिगिट मैक्रों और उनके भाई ज्यां-मिशेल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें दावा किया गया था कि दोनों एक ही इंसान हैं।

ब्रिगिट मैक्रों और उनके भाई ज्यां-मिशेल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें दावा किया गया था कि दोनों एक ही इंसान हैं।

ब्रिगिट मैक्रों ने फ्रांस और अमेरिका में केस किया सबसे पहले मैक्रों दंपती ने साल 2022 के आखिर में फ्रांसीसी पत्रकार नताशा रे और यूट्यूबर अमंडाइन रॉय के खिलाफ पेरिस की एक अदालत में केस किया। कोर्ट ने सितंबर 2023 में दोनों महिलाओं को दोषी ठहराया था और उन्हें ब्रिगिट मैक्रों को 7 लाख रुपए और उनके भाई को 5 लाख रुपए हर्जाना देने का आदेश दिया था।

हालांकि पेरिस की एक अपील अदालत ने 10 जुलाई को इस फैसले को पलट दिया था। इसके कुछ ही दिन बाद ब्रिगिट मैक्रों ने अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी।

फ्रांस में मुकदमा दायर करने के बाद मैक्रों दंपती ने जुलाई 2025 में अमेरिका में कैंडेस ओवेन्स पर मुकदमा किया। आरोप है कि ओवेन्स ने षड्यंत्र फैलाने वालों और मानहानि करने वालों को मंच दिया और सबूतों की अनदेखी करते हुए झूठे दावों को प्रचारित किया।

अमेरिका में सार्वजनिक हस्तियों के मानहानि मामलों में साबित करना पड़ता है कि आरोपी ने जानबूझकर झूठ फैलाया या सच्चाई की अनदेखी की।

मैक्रों से 24 साल बड़ी हैं ब्रिगिट

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी के ​​​​उम्र के अंतर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें होती रहती हैं। बता दें, ब्रिगिट मैक्रों से 24 साल बड़ी हैं।

साल 1992 में जब इमैनुएल मैक्रों 15 साल के थे, उनकी मुलाकात ब्रिगिट ट्रोन्यू से हुई थी। ब्रिगिट तब 39 साल की थीं और उत्तरी फ्रांस के अमिएंस में ला प्रोविडेंस हाई स्कूल में फ्रेंच और ड्रामा की टीचर थीं। इमैनुएल उस स्कूल में पढ़ते थे।

ब्रिगिट की बेटी मैक्रों की क्लासमेट थी। दोनों अच्छे दोस्त थे और अक्सर साथ दिखाई देते थे। ऐसे में कई लोग दोनों को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड समझते थे। लेकिन मैक्रों को उनकी क्लासमेट नहीं बल्कि उसकी टीचर मां पसंद थीं।

इमैनुएल स्कूल के ड्रामा क्लब में शामिल हुए, जहां ब्रिगिट ड्रामा सिखाती थीं। दोनों ने एक साथ एक नाटक पर काम किया, जिसमें इमैनुएल ने स्क्रिप्ट लिखने में मदद की। यहीं से उनकी नजदीकी शुरू हुई।

मिशेल ओबामा को लेकर भी अफवाह फैलाई गई

पहचान से जुड़ी अफवाहें सिर्फ ब्रिगिट तक सीमित नहीं हैं। इस तरह के षड्यंत्र ‘ट्रांसवेस्टिगेशन’ कहलाते हैं, जिनमें सिजेंडर यानी जैविक रूप से महिला रहीं हस्तियों को झूठे दावों से ट्रांसजेंडर बताया जाता है।

ब्रिगिट मैक्रों के अलावा कई हाई-प्रोफाइल महिलाएं, जैसे कि मिशेल ओबामा, जेसिंडा अर्डर्न और मेलानिया ट्रम्प के खिलाफ ऐसे अफवाह फैलाए गए हैं।

फ्रांस में राष्ट्रपति की पत्नी के पुरुष होने की अफवाह:2 महिला यूट्यूबर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस, कहा था- जेंडर बदलकर शादी की

फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों ने दो महिला यूट्यूबर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया है। इन महिलाओं ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा था कि ब्रिगिट मैक्रों महिला नहीं, बल्कि पुरुष हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *