Noida Authority AGM dies of dengue Former minister Harish Chandra Bhati’s son, MP and MLA pay tribute | डेंगू से नोएडा प्राधिकरण के एजीएम की मौत: पूर्व मंत्री हरीश चंद्र भाटी के थे बेटे, सांसद, विधायक ने दी श्रद्धांजलि – Noida (Gautambudh Nagar) News

Actionpunjab
2 Min Read


अंतिम यात्रा में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह व अन्य गणमान्य लोग।

नोएडा प्राधिकरण के संस्थागत विभाग में कार्यरत असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) आशीष भाटी का मंगलवार को निधन हो गया। वे प्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ समाजसेवी हरीश चंद्र भाटी के पुत्र थे। बताया जा रहा है कि आशीष भाटी पिछले कई दिनों से डेंगू से पीड़ित

.

आशीष भाटी के निधन की खबर ने पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। नोएडा प्राधिकरण के उनके सहयोगियों ने बताया कि आशीष भाटी अपने कार्य के प्रति समर्पित थे और उन्होंने कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं में अहम भूमिका निभाई थी। अपने सौम्य स्वभाव और सहयोगी व्यवहार के कारण वे सभी के बीच बेहद लोकप्रिय थे।

पैतृक फार्म हाउस में किया गया अंतिम संस्कार

पैतृक फार्म हाउस में किया गया अंतिम संस्कार

प्रशासनिक और सामाजिक लोग पहुंचे

डेंगू से हुई इस असामयिक मौत ने न केवल उनके परिवार बल्कि प्रशासनिक और सामाजिक जगत को भी झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आशीष भाटी हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे और समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाते थे।शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन चौहान, योगेंद्र चौधरी, महेश चौहान, सतेन्द्र नागर, सीईओ नोएडा डॉ. लोकेश एम समेत अनेक गणमान्य लोग पहुंचे।

अंतेष्टी में शामिल हुए शहर के लोग व तीनों विधायक व सांसद

अंतेष्टी में शामिल हुए शहर के लोग व तीनों विधायक व सांसद

फार्म हाउस में किया अंतिम संस्कार

मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित पारिवारिक फार्महाउस पर किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। गौरतलब है कि जिले में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *