National shooter’s attacker gets life imprisonment in Varanasi | वाराणसी में नेशनल शूटर के हमलावर को उम्रकैद: 10 साथियों को 14-14 वर्ष कारावास समेत 11 लाख जुर्माना, होटल व्यवसायियों ने मारी थी गोलियां – Varanasi News

Actionpunjab
6 Min Read


वाराणसी में चार साल पहले नेशनल लेवल शूटर पर फायरिंग और जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया। स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट ने पुलिस की चार्जशीट, गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर सभी नामजदों को दोषी पाया।

.

कोर्ट ने होटल कारोबारी समेत 11 आरोपियों को फायरिंग करवाने, गोली मरवाने और गाली गलौज, धमकाने समेत अन्य अपराधों में अलग-अलग केस में सजा सुनाई। कोर्ट ने मुख्य आरोपी और होटल कारोबारी पंकज गुप्ता को सश्रम उम्रकैद की सजा दी। आरोपी अनूप गुप्ता की दौरान विचारण मृत्यु हो गई थी।

हत्या के प्रयास और षडयंत्र में उसके जीवित 10 साथियों को 14-14 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई। मुख्य आरोपी समेत प्रत्येक पर एक-एक लाख जुर्माना लगाया। 11 लाख की राशि में पीड़ित विशाल सिंह को 80 फीसदी यानी 8 लाख 80 हजार रुपए जुर्माना की राशि देने का आदेश दिया।

बता दें 12 सितंबर को अंतिम जिरह में अभियोजन की तरफ से रोहित मौर्य ने कोर्ट में दलीलें पेश की। वादी के अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह, सोनू ठाकुर, कांता कुशवाहा, सुधांशु गुप्ता ने पक्ष रखा इसमें बताया कि अवैध होटल में वैश्यावृत्ति स्कूल कालेज की लड़कियों को कमरा दिए जाने के विरोध में हमला हुआ था।

29 सितंबर को नेशनल शूटिंग खिलाड़ी विशाल सिंह पर फायरिंग के बाद पुलिस ने पहुंचकर पूरी वारदात की जानकारी ली थी।

29 सितंबर को नेशनल शूटिंग खिलाड़ी विशाल सिंह पर फायरिंग के बाद पुलिस ने पहुंचकर पूरी वारदात की जानकारी ली थी।

जिला एवं सत्र न्यायालय की कोर्ट स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (यूपीएसईबी) वाराणसी के न्यायाधीश विनोद कुमार ने जानलेवा हमले के मामले में फैसला दिया। कोर्ट में सिद्ध हो गया कि सरफराज, वसीम, परवेज, शाहजहां, नुसरत नूरानी, जैनुलहक, अनुज, अनूप, रतन, रवि, तौफीक के साथ मिलकर पंकज गुप्ता षड्यंत्र रचा।

पंकज गुप्ता ने मौके का फायदा उठाकर विशाल सिंह को विजयनगरम मार्केट कैंट में गोली मार दी। न्यायालय ने सभी 11 अभियुक्तों को दोष सिद्ध करते हुए सजा सुनाई। पंकज गुप्ता को 307/149 IPC के तहत आजीवन कारावास और एक लाख 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया।

दोषी हमलावर सरफराज, परवेज, वसीम, शाहजहां, नुसरत नूरानी, जैनुअल हक, अनुज गुप्ता, रतन, रवि, तौफिक को धारा 307/120b में प्रत्येक को 14 वर्ष कठोर कारावास सुनाया। इसके अलावा प्रत्येक को एक लाख जुर्माना दोषसिद्ध किया गया। इसमें 8,80,000 जुर्माना की राशि विशाल को दी जाए।

होटल में वेश्यावृत्ति का किया था विरोध

बताया कि 29 सितंबर 2021 को अशोक कुमार सिंह के पुत्र विशाल कुमार सिंह पर हमले का केस दर्ज कराया था। इसमें बताया कि उनका बेटा नेशनल शूटर है और उसको नकाबपोश हमलावरों ने गोलियों से घायल कर दिया। उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई और लहूलुहान होने पर हमलावर मृत समझकर भाग निकले।

विशाल कुमार सिंह लगातार विजयनगरम मार्केट कैंट होटल में अवैध होटल वेश्यावृत्ति और कॉलेज के लड़के लड़कियों को रूम देने का विरोध किया करते थे, उनके द्वारा लगातार पुलिस अधिकारी उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र आईजीआरएस प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था।

इसके बाद पुलिस ने दबाव बढ़ने पर कार्रवाई की और होटल संचालकों पर शिकंजा कसा। पुलिस कार्रवाई से क्षुब्ध होकर 29 सितंबर को गोली पंकज गुप्ता ने पहले धमकी दी फिर गोली मरवाने की बात कही।

वाराणसी में मुख्य आरोपी पंकज गुप्ता (नीली शर्ट) को जज ने आजीवन कारावास दिया।

वाराणसी में मुख्य आरोपी पंकज गुप्ता (नीली शर्ट) को जज ने आजीवन कारावास दिया।

अब जानिए घटनाक्रम

29 सितंबर 2021 को इंग्लिशिया लाइन निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व नेशनल शूटिंग खिलाड़ी विशाल सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह विजया नगरम मार्केट स्थित बबलू पाल की दूध डेयरी के बाहर खड़े थे। रात्रि करीब नौ बजे समीप पड़ोस के ही एक युवक के साथ कुछ बातचीत हो रही थी।

इस दौरान पीछे से आए नकाबपोश बदमाश ने विशाल के पेट में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। जमीन पर तड़पता देख बदमाश ने दूसरी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद एक स्थानीय युवक ने उसे पकडऩे का प्रयास किया। गोली चलते ही आसपास की दुकानें बंद हो गईं, जबकि बदमाश हाथ छुड़ाकर मौके से भाग निकला। प्राथमिक सूचना के आधार पर इलाकाई पुलिस हमलावर की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।

होटल कारोबारी पर लगा था आरोप

गोलीकांड में घायल विशाल सिंह के पिता की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट व साजिश रचने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। सरफराज, वसीम, परवेज, शाहजहां, नुसरत नूरानी, जैनुलहक, अनुज, अनूप, रतन, रवि, तौफीक के साथ पंकज गुप्ता ने षड्यंत्र करके पंकज गुप्ता द्वारा विशाल सिंह को गोली मारी गई, जिसके बाद विशाल सिंह को सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद उनको वेदांता गुड़गांव अस्पताल भेजा गया जहां पर उनकी ऑपरेशन तमाम इलाज की गई चिकित्सीय परीक्षण किया गया। पुलिस की चार्जशीट के बाद दौरान ट्रायल अभियोजन द्वारा कुल 12 गवाह को कोर्ट में पेश कराया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *