World News Updates; Trump Pakistan China | Russia Saudi Arabia | वर्ल्ड अपडेट्स: ट्रम्प ने भारत-पाक जंग सुलझाने का दावा फिर दोहराया, कहा- दोनों परमाणु हथियार वाले देश, ट्रेड के लिए सीजफायर किया

Actionpunjab
4 Min Read


49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ब्रिटेन की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को सुलझाने का दावा किया।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने दुनियाभर में सात जंग को सुलझाया, जिसमें भारत-पाकिस्तान भी शामिल है। ट्रम्प ने कहा, “हमने भारत और पाकिस्तान का मुद्दा सुलझाया। ये दोनों परमाणु हथियारों वाले देश हैं। ”

उन्होंने आगे कहा, “यह पूरी तरह से व्यापार के लिए था। भारत और पाकिस्तान हमारे साथ व्यापार करना चाहते हैं, तो आपको साथ मिलकर काम करना होगा।”

हालांकि, भारत ने किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से हमेशा इनकार किया है और कहा कि यह समझौता दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच सीधी बातचीत से हुआ। ट्रम्प ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए टैरिफ लगाने की बात भी कही।

उन्होंने कहा, “मैं नरेंद्र मोदी के बहुत करीब हूं। हाल ही में मैंने उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी। लेकिन मैंने भारत पर प्रतिबंध लगाए।” ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि अगर तेल की कीमतें कम होती हैं, तो रूस-यूक्रेन युद्ध भी खत्म हो सकता है।

रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रम्प ने कहा कि यह अमेरिका को सीधे प्रभावित नहीं करता, क्योंकि हमारे बीच काफी दूरी है।” हालांकि, उन्होंने इस युद्ध में लाखों लोगों की मौत का जिक्र किया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि वह ब्रिटेन-अमेरिका साझेदारी को लेकर पहले से कहीं ज्यादा आशावादी हैं।

वहीं, इजराइल-हमास संघर्ष पर ब्रिटेन के फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की योजना पर ट्रम्प ने असहमति जताई। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर 2023 के हमले में बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

रूस के कामचटका में 7.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर शुक्रवार सुबह 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। रूसी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए भूकंप के वीडियो में घरों में फर्नीचर और लाइटें हिलती हुई दिखाई दीं। झटके इतने तेज थे कि सड़कों पर खड़ी गाड़ियां भी हिलती हुई दिखाई दीं।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप रूसी शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से​​ 128 किलोमीटर दूर, जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। रूस की स्टेट जियोफिजिकल सर्विस ने भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई और कम से कम पांच आफ्टरशॉक की सूचना दी।

गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने टेलीग्राम पर कहा- आज की सुबह एक बार फिर कामचटका के लोगों के धैर्य की परीक्षा ले रही है। फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। कामचटका के पूर्वी तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। जनता को सतर्क किया जा रहा है।

कामचटका प्रायद्वीप एक टेक्टोनिक प्लेट पर बसा है जिसे रिंग ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है। यह प्रशांत महासागर के अधिकांश भाग को घेरे हुए है और भूकंप का केंद्र है। जुलाई में, इस क्षेत्र के तट पर 8.8 तीव्रता के एक बड़े भूकंप से सुनामी आई थी, जिससे तट पर बसे एक गांव का हिस्सा समुद्र में बह गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *