कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करते हुए खालिस्तान समर्थक।
खालिस्तान समर्थक संगठनों ने गुरुवार (18 सितंबर) को वैंकूवर स्थित भारतीय दूतावास के बाहर दिनभर का प्रदर्शन किया। यह विरोध उस दिन आयोजित किया गया जब दो साल पहले (18 सितंबर 2023) कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा था कि भारतीय एजे
.
प्रदर्शन सुबह 8 बजे शुरू होकर रात 8 बजे तक चला। आयोजकों ने इसे वाणिज्य दूतावास की घेराबंदी दौरान दावा किया कि यह शांतिपूर्ण लेकिन ढंग से ये प्रदर्शन किया गया। आयोजकों का कहना है कि भारत सरकार कनाडा में खालिस्तान समर्थक सिखों को लगातार डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। हालांकि प्रदर्शन के दौरान मौके पर कनाडा पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भारत पर 18 सितंबर 2023 को निज्जर की हत्या करवाने के आरोप लगाए थे।
निज्जर हत्या के बाद शुरू हुआ था भारत-कनाडा में विवाद
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (45) की सरे (ब्रिटिश कोलंबिया) स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के अध्यक्ष और खालिस्तान आंदोलन के प्रमुख समर्थक थे। उनकी 18 जून 2023 को गुरुद्वारे के पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में अमनदीप सिंह, करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह पर हत्या और साजिश का आरोप है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हत्या की साजिश रचने वाले असली लोग अब भी कानून के शिकंजे से बाहर हैं।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर।
पूर्व प्रधानमंत्री ट्रूडो ने संसद में लगाए थे भारत पर आरोप
सितंबर 2023 में ट्रूडो ने संसद में कहा था कि कनाडाई एजेंसियां भारतीय एजेंटों की संलिप्तता की जांच कर रही हैं। इस बयान से कनाडा-भारत संबंधों में गहरी दरार आ गई। कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया था। भारत ने जवाबी कार्रवाई में कनाडाई अधिकारियों को निष्कासित कर दिया था।
दोनों देशों ने वाणिज्यिक सेवाएं रोक दीं और व्यापार वार्ता स्थगित कर दी गई। हालांकि, 2024 के मध्य में जी7 सम्मेलन के दौरान दोनों पक्षों ने बातचीत की और कुछ हद तक संबंध सामान्य करने पर सहमति जताई।
