शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के एपी सेन सभागार में गोमती पुस्तक महोत्सव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई।
लखनऊ विश्वविद्यालय में 20 से 28 सितंबर तक गोमती पुस्तक महोत्सव होगा। इसका आगाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। आयोजन के संबंध में शुक्रवार को नेशनल बुक ट्रस्ट की तरफ से प्रेस कॉन्फेंस की गई।
.
सभी व्यवस्था की गई दुरुस्त
आयोजकों की तरफ से बताया गया कि महोत्सव में आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। एडिशनल बसें चलाई जा रही। पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है। रूट पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए यातायात पुलिस अतिरिक्त ड्यूटी लगाए गए है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल होंगे। नगर निगम के अफसरों से कहा कि महोत्सव स्थल पर पीने के पानी, साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम प्राथमिकता पर ककराया गया है।