aryan maan dusu president win bahadurgarh celebration | Haryana News Delhi University aaryan man DUSU Student Union election Result Update| | आर्यन मान की जीत पर बहादुरगढ़ में मना जश्न: DUSU के चुनाव में राजस्थान की जोशलीन चौधरी को हराया, शहर से दूसरे प्रधान बने – bahadurgarh (jhajjar) News

Actionpunjab
2 Min Read


डूसू के नवनिर्वाचित प्रधान बहादुरगढ़ के आर्यन मान की जीत पर जश्न मनाते शहर के लोग।

बहादुरगढ़ के आर्यन मान ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनाव में प्रधान पद पर जीत हासिल की है। उनकी जीत पर शहर के लाल चौक पर जीत का जश्न मनाया गया। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। आर्यन मान ने NSUI की

.

आर्यन मान बहादुरगढ़ से डूसू के दूसरे प्रधान बने हैं। इससे पहले बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 निवासी अजय छिक्कारा वर्ष 2011 में NSUI से प्रधान बने थे। आर्यन मान की जीत से पूरे बहादुरगढ़ में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। लड्‌डू बांटे जा रहे हैं। लोग ढोल की थाप पर नाच रहे हैं।

बहादुरगढ़ में जीत का जश्न मनाते आर्यन मान के समर्थक।

बहादुरगढ़ में जीत का जश्न मनाते आर्यन मान के समर्थक।

आतिशबाजी की

बहादुरगढ़ के लाल चौक पर स्टैंडर्ड स्वीट्स के सामने आर्यन मान के समर्थक उनकी जीत का जश्न मनाया गया। जीत की संभावनाओं के चलते ही उनके समर्थकों ने पहले ही संदेश देकर लोगों को यहां पर जुटने का आह्वान कर दिया था। यहां भारी संख्या में उनके समर्थकोंं का हुजूम उमड़ा पड़ा है। बहादुरगढ़ की तकरीबन सभी पार्टियों के नेता एकजुट होकर इस जीत की खुशी मना रहे हैं।

यहां देखें जीत के जश्न के फोटो…

आर्यन मान की जीत पर जश्न मनाते लोग।

आर्यन मान की जीत पर जश्न मनाते लोग।

बहादुरगढ़ में ढोल बजवाकर खुशी मनाते लोग।

बहादुरगढ़ में ढोल बजवाकर खुशी मनाते लोग।

बहादुरगढ़ में नाचते कूदते आर्यन मान के समर्थक।

बहादुरगढ़ में नाचते कूदते आर्यन मान के समर्थक।

डूसू चुनाव में जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ आर्यन मान।

डूसू चुनाव में जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ आर्यन मान।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *