producer feroz nadiadwala sends legal notice to netflix | कानूनी पचड़े में फंसा कपिल शर्मा का शो: अक्षय कुमार के सामने कीकू शारदा बने ‘बाबूराव’, नेटफ्लिक्स को मिला लीगल नोटिस

Actionpunjab
2 Min Read


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स को ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी के बाबूराव गणपतराव आपटे के रोल को लेकर लीगल नोटिस भेजा है। नाडियाडवाला की वकील ने कहा कि इस आइकोनिक रोल का बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया।

न्यूज 18 के अनुसार, नाडियाडवाला की वकील सना रईस खान ने कहा, “इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी केवल किसी चीज को हल्के में लेने का मामला नहीं है, यह क्रिएटिविटी की जान है। मेरे क्लाइंट के आइकोनिक किरदार का बिना अनुमति इस्तेमाल सिर्फ उल्लंघन नहीं है, बल्कि यह सबसे साफ-सुथरे व्यावसायिक तरीके से चोरी है। कानून उन अधिकारों को कमजोर होने नहीं देगा, जिन्हें कानूनी रूप से हासिल और सुरक्षित किया गया है।”

वहीं, इस मामले में अभी तक नडियाडवाला की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

अक्षय कुमार पहली बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे।

अक्षय कुमार पहली बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे।

बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा के शो के इस सीजन के आखिरी एपिसोड का प्रोमो सामने आया था। जिसमें एक्टर अक्षय कुमार शो में पहुंचे दिखे। इसी दौरान कॉमेडियन कीकू शारदा बाबू राव जैसे रोल में नजर आए।

शो के प्रोमो में कीकू शारदा ने हेराफेरी का आइकॉनिक डायलॉग ये बाबूराव का स्टाइल बोला।

शो के प्रोमो में कीकू शारदा ने हेराफेरी का आइकॉनिक डायलॉग ये बाबूराव का स्टाइल बोला।

बाबूराव का किरदार एक्टर परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ (2000) और ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) में निभाया था। पहली फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था, जबकि दूसरी फिल्म का दिवंगत डायरेक्टर नीरज वोरा ने किया था। दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी लीड रोल में थे।

अब ये तीनों एक्टर्स फिर से ‘हेरा फेरी 3’ में एक साथ दिखाई देंगे। फिल्म में बाबूराव, श्याम और राजू के किरदार दोहराए जाएंगे। फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *