A fraudster stole a buttermilk seller’s amulet from Ajmer after duping her with the promise of a job; police are investigating. | अजमेर में छाछ खरीदने व नौकरी का झांसा देकर ठगी: महिला का ताबीज ले गया बदमाश, ढूढ़ने पर भी नहीं मिला, पुलिस जांच में जुटी – Ajmer News

Actionpunjab
3 Min Read


अजमेर में छाछ बेचने वाली महिला को बातों का झांसा देकर एक बदमाश सोने का ताबीज ले गया। बदमाश ने महिला को पहले 10 किलो छाछ लेने व बाद में किसी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर विश्वास में लिया। महिला को जब तक ठगी का अहसास हुआ, तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

.

मंगला पेटल की ढाणी, चीतो का बास ग्राम सेदरिया निवासी सेना (40) पत्नी बद्री चीता ने रिपोर्ट देकर बताया-वह शिव मंदिर भजनगंज अजमेर पर खटटी छाछ बेचती है। दोपहर 12 बजे धनिया व छाछ बेचकर घर की तरफ जा रही थी। उसके एक हाथ में खाली डोलची व एक हाथ में ठेला था। एक अनजान व्यक्ति ने रोककर पूछा कि आप के पास 10 किलो खट्‌टी छाछ है क्या? इस पर बताया कि आज तो सारी छाछ बिक गई कल लाकर दे सकती हूं।

उस अनजान आदमी कहा कि मेरे सेठजी की बच्ची की शादी में 10 किलो छाछ की आवश्यकता है, कल ला देना। उसने यह भी कहा कि अगर तुम्हारे गांव में या तुम्हारा कोई परिचित आदमी हो तो वह उसे नोकरी दिलवा देगा। 18 हजार तनख्वाह मिलेगी और जिसे नोकरी करनी है, उसको 20 तारीख को बुला लेना। उसी समय उस अनजान व्यक्ति ने मेरे गले में पहने हुए ताबिज को देखकर बोला कि ऐसा ही ताबीज बच्ची की शादी में सेठजी को बनवाना है।

इसके बाद उसने ताबीज सेठजी को दिखाने के लिए बोला तो उसकी बातों पर विश्वास कर सोने का ताबिज मय मोती की माला उतारकर उसे दे दिया। काफी देर के इंतजार के बाद भी वह नहीं आया तो वह चिल्लाई। वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और अनजान आदमी को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। आरोपी वारदात कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

………

पढें ये खबर भी…

RBSE महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा 28 को:जिला मुख्यालयों में बनाए गए सेंटर; स्कूल-कॉलेज से मिलेंगे एडमिट कार्ड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा-2024 का आयोजन रविवार (28 सितम्बर) को होगी। सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक राज्य के जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर कराया जाएगा। (पढें पूरी खबर)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *