fake-advance-land-scam-yamunanagar-fraud-case | यमुनानगर में फर्जी बयाने के जरिए स्कूल संचालक को ठगा: प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को बताया जमीन का मालिक, टालता रहा रजिस्ट्री की तारीख – Yamunanagar News

Actionpunjab
3 Min Read



यमुनानगर के नाहरपुर गांव में प्रापर्टी डीलर द्वारा फर्जी बयाने के जरिए लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को जमीन का मालिक बताकर स्कूल एक संचालक सहित कई लोगों से ब्याने के नाम पर मोटी रकम हड़प ली और रजिस्ट्री न कराकर धमकियां दीं।

.

जठलाना थाना पुलिस ने मामले में नाहरपुर निवासी अशोक की कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अशोक ने पुलिस को बताया कि वह गांव में एक प्राइवेट स्कूल चलाता है। उसके गांव में अफजाल नाम का एक व्यक्ति रहता है।

इकरारनामा तैयार करा 3 लाख ब्याना लिया

25 दिसंबर 2023 को अफजाल उसके पास आया कि और दावा किया कि उसके पास स्कूल के पास जो 302.05 वर्ग गज कृषि योग्य जमीन है, उसका मालिक वह है और इस भूमि को बेचना चाहता है। इस जमीन को लेकर उनके बीच 08 लाख रुपए में सौदा तय हो गया।

अशोक ने बताया 02 जनवरी 2024 को आरोपी ने ऑनलाइन एग्रीमेंट और इकरारनामा तैयार करवाया। उसने आरोपी को ब्याने के रूप में 3 लाख रुपए दिए, जिसमें दो लाख का चैक पहले और एक लाख रुपए का चैक बाद में दिया गया।

बीमारी का बहाना बनाकर टाली रजिस्ट्री की डेट

बयाने के बाद रजिस्ट्री की तारीख 25 मार्च 2024 तय हुई, लेकिन आरोपी ने तारिख से पहले बीमार होने का बहाना बनाकर इसे आगे बढ़ाकर 29 मार्च को रजिस्ट्री कराने बारे कहा। वहीं 29 मार्च को आरोपी ने फिर से बहाना बनाया और बात 30 मई पर टाल दी।

आरोपी बहाना बनाकर लगातार रजिस्ट्री की तारीख टालता रहा। बाद में उसे पता चला कि आरोपी के नाम पर जमीन कर कोई मालिकाना हक नहीं है।आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और पहले भी इसी तरह के धोखे कर चुका है।

इसी जमीन पर दो और लोगों से लिया बयाना

शिकायत में अशोक ने बताया कि आरोपी ने इसी जमीन का सौदा गांव के ही सुभाष चंद पुत्र धनी राम से भी किया और उनसे 5 लाख रुपए ब्याना वसूला। इसी तरह, 04 जुलाई 2023 को मौसीन पुत्र जाहिद हसन से 1 लाख रुपए लिए। अशोक ने बताया कि जब उसने आरोपी से बयाने के रुपए वापस मांगे, तो उसने गाली-गलौज की और कहा जो बन पड़े कर लो, शिकायत की तो जान से मार दूंगा।

उठलाना पुलिस ने अशोक कुमार की शिकायत पर आरोपी अफजाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *