21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ के आज के एपिसोड में एक्ट्रेस उर्फी जावेद की एंट्री होगी। शो के प्रोमो में दिखाया गया कि उर्फी ने घरवालों को मजेदार टास्क दिए। उन्होंने अमाल मलिक और तान्या मित्तल को बुलाया और घरवालों से पूछा कि इन दोनों में से किसका ब्रेकअप जल्दी होगा। ज्यादातर ने तान्या का नाम लिया। इसके बाद गाने और रोमांस वाला माहौल देखने को मिला।
इस दौरान अमाल ने तान्या के लिए रोमांटिक गाना ‘मैं तुमसे इश्क करने की इजाजत…’ गाया और उनके साथ डांस भी किया। तान्या शर्माने लगीं। इस पर उर्फी ने तान्या से पूछा कि वह क्यों शरमा रही हैं।

बिग बॉस के घर में टास्क करती हुई कुनिका, अमाल और तान्या मित्तल।
बता दें कि हाल ही में अमाल और तान्या की नजदीकियां चर्चा में रही हैं। बीमार होने पर तान्या ने उनका खास ख्याल रखा था। इसी वजह से सोशल मीडिया पर दोनों के बीच लव एंगल की बातें सामने आईं।
वहीं, जब ‘टेली चक्कर’ के साथ बातचीत में जब अमाल के भाई अरमान से पूछा गया कि क्या वह तान्या मित्तल को होने वाली भाभी के रूप में देखते हैं तो वह बोले, ‘मुझे अब ये इंटरव्यू बीच में ही छोड़ देना चाहिए।’
अमाल के पिता डब्बू मलिक ने टेली मसाला’ को दिए इंटरव्यू में तान्या को लेकर कहा था, ‘तान्या मित्तल जी आप बहुत अच्छे हो। बहुत प्यार से, बहुत अच्छे से आप बात करते हो। अच्छी चीजें सिखाते हो। मुझे वो पसंद है। वह नेक दिल की इंसान है। अच्छी इंसान हैं। उसको ज्यादा रोमांस का मोड़ मत दीजिए। दोस्त हैं। सब कर रहे हैं।’
बताते चलें कि इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी गौरव खन्ना को उनके टास्क में हिस्सा न लेने पर डांट लगाई है। सलमान ने गौरव की परफॉर्मेंस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप फ्रंट पर खेलने से डर रहे हैं। पूरे हफ्ते में आप सिर्फ 20 मिनट दिखे।
इस मुद्दे पर गौरव की बसीर अली और अमाल मलिक से भी भिड़ंत हो चुकी है।
बता दें कि इस हफ्ते अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर और प्रणीत नॉमिनेट हुए हैं। इनमें से एक को घर छोड़ना पड़ेगा।
पिछले हफ्ते शो में डबल एविक्शन हुआ था, जिसमें नतालिया और नगमा मिराजकर को शो से एविक्ट किया गया था।
