पूर्व मंत्री हरमेल टोहड़ा की फाइल फोटो।
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री सरदार हरमेल सिंह टोहड़ा का आज शाम मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वे दिग्गज अकाली नेता और जत्थेदार स्वर्गीय गुरचरण सिंह टोहड़ा के दामाद थे।
.
हरमेल सिंह 1997 में डकाला (अब सनौर) विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और कैबिनेट मंत्री बने। उनका अंतिम संस्कार 23 सितंबर, मंगलवार को सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव टोहड़ा में किया जाएगा।
हरमेल सिंह के परिवार में पत्नी बीबी कुलदीप कौर टोहड़ा, दो बेटे हरिंदरपाल सिंह टोहड़ा व कंवरबीर सिंह टोहड़ा और दो बेटियां डॉ. जसप्रीत कौर टिवाना व गुरमनप्रीत कौर शामिल हैं।

31 अगस्त 2016 को हरमेल सिंह टोहड़ा अपनी पत्नी कुलदीप कौर टोहड़ा के साथ अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे

20 अप्रैल 2019 को हरमेल सिंह टोहड़ा शिरोमणि अकाली दल में लौट आए थे। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अकाली दल में वापसी की थी।