Rewari-Live-in partner- Daughter killed- Bihar | लिवइन पार्टनर ने बच्ची को पटक-पटककर हत्या: रेवाड़ी में लाश तिरपाल में लपेट भागा; महिला से सोने के हार पर हुआ था झगड़ा – Bawal News

Actionpunjab
3 Min Read


पुलिस की गिरफ्त में बच्ची की हत्या करने वाला आरोपी।

हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक ने अपनी लिवइन पार्टनर की 5 साल की बेटी की हत्या कर दी। युवक और महिला की बाजार में सोने का हार खरीदने को लेकर झगड़ा हुआ था।

.

इसके बाद महिला अपने किसी रिश्तेदार के यहां चली गई। युवक ने घर आकर पहले बच्ची को कमरे में फर्श पर पटक-पटक कर मारा और फिर तिरपाल में लपेटकर बेड के नीचे छिपाकर फरार हो गया।

4 दिन तक बच्ची का शव कमरे में ही सड़ता रहा। आसपास बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने बच्ची की मां को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में बच्ची की हत्या करने वाला आरोपी रितिक रोशन।

पुलिस की गिरफ्त में बच्ची की हत्या करने वाला आरोपी रितिक रोशन।

अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला….

सोने के हार पर हुआ विवाद पुलिस के अनुसार बिहार के मोतिहारी जिले के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले रितिक रोशन और कविता नाम की महिला 7 महीने से चांदपुर की ढाणी में लिवइन रिलेशनशिप में रहते थे। कविता की 5 वर्षीय बेटी भी उनके साथ ही रहती थी। 3 सितंबर को रितिक रोशन और कविता बाजार गए थे।

कहासुनी के बाद कमरे पर आया पुलिस ने आगे बताया कि यहां सोने का हार खरीदने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। झगड़े के बाद रितिक ने महिला को बाजार में ही छोड़ दिया और अकेला कमरे पर लौट आया। कविता कहासुनी के बाद बाजार से ही रिश्तेदार के घर चली गई और बेटी घर पर रही।

रोने से गुस्साया, फिर हत्या की पुलिस पूछताछ में रितिक ने बताया कि 13 सितंबर को बच्ची काफी रो रही थी। जब चुप कराने से भी वह शांत नहीं हुई तो उसने गुस्से में उसे पटक-पटक कर मार दिया। इसके बाद उसके शव को तिरपाल में लपेटकर बेड के नीचे छुपा दिया। फिर वह कमरे का ताला लगाकर फरार हो गया। इस दौरान वह कविता को झूठ बोलता रहा कि बच्ची ठीक है और वह सो रही है।

पड़ोसियों ने मां को बदबू के बारे में बताया पुलिस ने बताया कि 17 सितंबर को पड़ोसियों को रितिक रोशन के कमरे से बदबू आने लगी। उन्होंने इसकी सूचना कविता को फोन कर दी। सूचना मिलते ही कविता मौके पर आ गई। उसने कमरे का ताला तोड़कर पुलिस को घटना की सूचना दी। वहां बच्ची का शव तिरपाल में लिपटा मिला।

मॉडल टाउन पुलिस ने रितिक रोशन के खिलाफ हत्या, सबूत नष्ट करने और बच्ची के साथ क्रूरता का मामला दर्ज किया। 20 सितंबर की रात पुलिस ने आरोपी रितिक रोशन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पूरी घटना बताई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *