Lucknow – KGMU – Resident doctors beat up a nursing officer at KGMU Trauma | KGMU में रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग ऑफिसर को पीटा: ट्रॉमा सेंटर के ऑपेरशन थिएटर की घटना, जांच के लिए बनाई गई टीम – Lucknow News

Actionpunjab
3 Min Read



KGMU के ट्रॉमा सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर के बीच हुआ जमकर हुआ बवाल।

KGMU के ट्रॉमा सेंटर की ऑर्थो ओटी में जूनियर रेजिडेंटों ने मामूली बात पर कहासुनी होने पर नर्सिंग ऑफिसर की जमकर पिटाई कर दी। लात घूसों की पिटाई से नर्सिंग ऑफिसर शुभम जख्मी हो गया। शोर शराबा सुनकर दूसरे कर्मचारी और नर्सिंग अधिकारी वहां पहुंच गए। बीच बच

.

अचानक हुई घटना, जमकर हुआ बवाल

ट्रॉमा सेंटर की ऑर्थो OT में नर्सिंग ऑफिसर शुभम शनिवार रात नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर रहा था। शुभम के मुताबिक ओटी में शराब के नशे में मेडिकल स्टूडेंट्स (जेआर वन और टू) ड्यूटी पर थे। मामूली बात पर जूनियर रेजिडेंटों ने गाली गालौज शुरू कर दी। शुभम ने विरोध जताया तो लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी। शुभम पर जानलेवा हमला करते हुए जख्मी कर दिया। शोर शराबा, चीख पुकार सुनकर ओटी में तैनात दूसरे कर्मचारी इकट्ठा हो गए। किसी तरह से वहां से नर्सिंग ऑफिसर शुभम को बचाया।

पुलिस को कार्रवाई के लिए दी तहरीर

देर रात ही शुभम का मेडिकल कराया गया। शुभम की ओर से जूनियर रेजिडेंटों के खिलाफ KGMU परिसर में बनी पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है। उधर, नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई की बात सुनकर दूसरे साथी रविवार सुबह इमजरेंसी कॉम्प्लेक्स और ट्रॉमा सेंटर प्रशासनिक कार्यालय पहुंचे। हंगामा करते हुए कामकाज ठप करने की चेतावनी दी। यह बात सुनकर तुरंत ही KGMU के सीएमएस, पीआरओ मौके पर पहुंचे। नर्सिंग ऑफिसरों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। सभी ड्यूटी पर वापस चले गए।

नर्सिंग अफसर ने कही ये बात

शुभम के मुताबिक ओटी में ही कुछ काम को लेकर जूनियर रेजिडेंटों से उसकी तीखी बहस हो गई थी। इसी बात से रेजिडेंट नाराज थे। शनिवार देर रात शुभम को अकेला पाकर नशे में धुत जूनियर रेजिडेंटों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

मौके पर पहुचंकर जांच के दिये आदेश

KGMU के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर की ऑर्थो ओटी में जूनियर रेजिडेंटों द्वारा नर्सिंग ऑफिसर को पीटने का मामला सामने आया है। मैं और ट्रॉमा सेंटर सीएमएस ने मौके पर पहुंचकर नर्सिंग ऑफिसरों को कामकाज ठप करने से रोका। कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएमएस की अगुवाई में जांच कमेटी गठित की गई है। उसी रिपोर्ट में जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *