Loharu Car bike accident two man Injured | लोहारू में कार और बाइक की टक्कर: दो युवक गंभीर घायल, भिवानी रेफर, आरोपी ड्राइवर फरार – Loharu News

Actionpunjab
1 Min Read


हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन।

भिवानी जिले में दादरी-लोहारू रोड पर अज्ञात कार ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हाे गए। जिन्हें इलाज के लिए भिवानी के उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।

.

जानकारी के मुताबिक, बसीरवास और गागड़वास गांव के बीच एस.आर. पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई। बाइक सावर व्यक्ति दादरी से लोहारू की तरफ जा रहे थे। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

परिजनों से पूछताछ जांच करते हुए पुलिस।

परिजनों से पूछताछ जांच करते हुए पुलिस।

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को लोहारू के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल सुनील और बलवान की स्थिति को देखते हुए उन्हें भिवानी के उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।

लोहारू पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस आरोपी वाहन ड्राइवर की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *