Irrfan Khan had abused Naseeruddin Shah and Om Puri | इरफान खान ने नसीरुद्दीन शाह-ओम पुरी को दी थी गाली: रिटेक से हो गए थे गुस्सा, दीपक डोबरियाल ने बताया मकबूल की शूटिंग का किस्सा

Actionpunjab
3 Min Read


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘मकबूल’ भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। शेक्सपियर के नाटक ‘मैकबेथ’ पर आधारित यह फिल्म न सिर्फ इरफान खान के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई, बल्कि ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, पंकज कपूर और पीयूष मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकारों के दमदार एक्टिंग के लिए भी याद की जाती है। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल ने भी काम किया था।

हाल ही में स्क्रीन के साथ बातचीत में दीपक डोबरियाल ने फिल्म ‘मकबूल’ के सेट पर बिताए पलों को शेयर किया। उन्होंने एक किस्सा बताया कि क्यों इरफान खान ने नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी को गाली दे दी थी।

'मकबूल' में नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी ने क्रमशः इंस्पेक्टर पुरोहित और इंस्पेक्टर पंडित की भूमिका निभाई थी।

‘मकबूल’ में नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी ने क्रमशः इंस्पेक्टर पुरोहित और इंस्पेक्टर पंडित की भूमिका निभाई थी।

दीपक ने बताया कि जब पीयूष मिश्रा के किरदार की मौत वाले सीन की शूटिंग हो रही थी। इस सीन में ओम पुरी को ‘हवेली’ शब्द बोलना था, लेकिन उनके शब्द के उच्चारण पर सभी हंस पड़े। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने मजाक में कहा कि इसमें पंजाबी टच आ गया है। इसके बाद ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह ने जानबूझकर उस शब्द को और मजाकिया अंदाज में बोलना शुरू कर दिया।

दीपक ने आगे बताया कि बार-बार हंसी और रीटेक की वजह से शूटिंग अटक गई। इरफान, जो इमोशनल सीन की तैयारी में गहराई से डूबे थे, अचानक गुस्से में ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह को गाली दे दी। फिर तुरंत माफी मांगते हुए बोले- ‘मुझे लगा गाली देकर एक्टिंग हो जाएगी।’

दीपक डोबरियाल ने फिल्म 'मकबूल' में थापा नाम का किरदार निभाया था।

दीपक डोबरियाल ने फिल्म ‘मकबूल’ में थापा नाम का किरदार निभाया था।

इस वाकये के बाद पूरा सेट अचानक सीरियस हो गया और आखिरकार सीन सफलतापूर्वक शूट हो गया। दीपक डोबरियाल ने कहा, “उस पल के बाद किसी को और मजाक करने की हिम्मत नहीं हुई।”

बता दें कि दीपक डोबरियाल हाल ही में फिल्म जुगनुमा: द फेबल में नजर आए हैं, जो इस समय सिनेमाघरों में चल रही है।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *