41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रविवार को मुंबई स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक म्यूजिकल प्रोग्राम ‘मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ नरेंद्र मोदी’ का आयोजन किया गया। इस मौके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और जाह्नवी कपूर भी नजर आईं। हालांकि, जब रणबीर कपूर और विक्की कौशल एक साथ कार्यक्रम में पहुंचे, तो उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
एक नजर सेलेब्स पर…
रणबीर कपूर और विक्की कौशल न सिर्फ एक साथ पहुंचे, बल्कि दोनों ने एक जैसे ब्लैक आउटफिट में ट्विन किया था। इस दौरान दोनों की हेयरस्टाइल और मूछें भी एक-जैसी ही स्टाइल की गई थीं।

रणबीर और विक्की की ट्विनिंग ने लूटी महफिल।

टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी एक साथ पहुंचे।

‘मेरा देश पहले’ कार्यक्रम में रवीना भी पहुंचीं।

एक्टर विक्रांत मैसी ब्लैक आउटफिट भी नजर आए।

कार्यक्रम में जाह्नवी कपूर भी पहुंचीं।

अर्जुन कपूर भी आए नजर।
बता दें, ‘मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी’ की कहानी मनोज मुंतशिर ने लिखी है। इस म्यूजिकल शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर उनकी राजनीतिक यात्रा और चुनौतियों को दिखाया गया है।