सवाई माधोपुर से सीधे सांवरिया सेठ के लिए बस सेवा का हुआ शुभारंभ।
सवाई माधोपुर से चित्तौड़गढ़ जिले के सांवरिया सेठ दर्शनों को जाने वाले यात्रियों के लिए यह सुखद खबर है। अब सवाई माधोपुर से सांवरिया सेठ जाने वाले यात्रियों को सीधे सांवरिया सेठ के लिए रोड़वेज बस की सुविधा मिलेगी। जिसका सोमवार को नवरात्रा स्थापना के साथ ह
.
यात्रियों की सुविधाओं में हुआ इजाफा
आज नवरात्र स्थापना के साथ ही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सवाई माधोपुर आगार की ओर से सवाई माधोपुर और दौसा जिले के यात्रियों के लिए सांवरिया सेठ के लिए सीधे रोडवेज बस का संचालन शुरू किया गया है।

बस सेवा शुरू करने से पहले उसकी पूजा की गई।
आगार प्रबंधक पीयूष जैन ने बताया कि सवाई माधोपुर और दौसा के यात्रियों के लिए सांवरिया सेठ तक आने जाने के लिए आज से रोड़वेज बस का सीधा संचालन शुरू किया गया है। यह रोड़वेज बस सवाई माधोपुर से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर पहले दौसा के लालसोट पहुंचेगी और फिर वहां से 11.00 बजे रवाना होकर वापस 12.15 बजे सवाई माधोपुर आएंगी। फिर यहां से उनियारा, देई, नैनंवा, बूंदी बिजौलिया, चित्तौड़गढ़ होते हुए सांवरिया सेठ रात करीब 9.00 बजे पहुंचेगी। यह बस फिर दूसरे दिन सुबह करीब साढ़े नौ बजे ये बस सांवरिया सेठ से वापस रवाना होगी और शाम करीब पांच बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी। जैन ने बताया कि इस बस के संचालन से सांवरिया सेठ जाने वाले सवाई माधोपुर और दौसा जिले के यात्रियों को बस की सुविधा मिलेगी।