यमुनानगर के थाना गांधी नगर के एसआई दलवीर के गलत व्यवहार की मिली शिकायत पर एसपी कमलदीप गोयल ने लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसआई दलवीर को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के एक मामले में की गई है।
.
जोगिंद्रनगर निवासी दिनेश उपाध्याय जगाधरी वर्कशॉप से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हैं। बताया कि उसका एक स्थानीय युवक से पुराना विवाद चल रहा था। चार दिन पहले इस युवक ने उस पर अभद्र टिप्पणी की और उसे जानबूझकर परेशान किया।
समझौते के बाद हवालात में डाला
उसने इसकी शिकायत थाना गांधी नगर में दर्ज कराई। पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। थाने में दोनों पक्षों के बीच शुरू में तीखी कहासुनी हुई, लेकिन बाद में दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया।
हैरान करने वाली बात यह है कि समझौते के बावजूद पुलिस ने दोनों को हवालात में बंद कर दिया। दिनेश ने बताया कि हवालात में रहते हुए उसने शौचालय जाने की अनुमति मांगी, लेकिन एक पुलिसकर्मी ने उसे शौचालय जाने देने के बजाय एक बोतल थमा दी और उसी में पेशाब करने को कहा।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को की शिकायत
अगले दिन दिनेश और युवक को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों को जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद दिनेश ने पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कमलदीप गोयल ने तुरंत जांच के आदेश दिए और एसआई दलवीर को लाइन हाजिर कर दिया