yamunanagar-cmo-sexual-harassment-allegations-fir update | यमुनानगर में CMO पर छेड़छाड़ के आरोप का मामला: गिरफ्तारी अभी बाकि, राजनीतिक घराने से आती है पीड़िता, कॉल रिकॉडिंग अहस सुराग – Yamunanagar News

Actionpunjab
3 Min Read


हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्वास्थ्य विभाग के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) डॉ. मंजीत सिंह पर एक महिला स्वास्थ्यकर्मी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का मामला गर्माया हुआ है। 20 सितंबर को हुई कथित घटना के बाद सोमवार देर रात दर्ज हुई FIR के बावजूद, आरोपी डॉ. स

.

बताया जा रहा है कि महिला एक राजनीतिक घराने से संबंध रखती है। पीड़िता ने महिला थाने में अपनी शिकायत के साथ वॉट्सऐप कॉल की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है, जो जांच का अहम सबूत साबित हो सकती है। महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी (FIR) में छेड़छाड़ और SC/ST अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सिविल सर्जन कार्यालय।

सिविल सर्जन कार्यालय।

यौन शोषण संबंधित बाते कहने का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि हाल ही में उसका डॉ. मंजीत सिंह से किसी कार्य के सिलसिले में संपर्क हुआ था। शिकायत में युवती ने बताया कि CMO ने उसे अपने ऑफिस बुलाया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उसकी जाति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।

20 सितंबर को कई बार सीएमओ की फोन पर वॉट्सऐप कॉल आई। इस दौरान आरोपी द्वारा उसके साथ गलत बातें की गई। इस सारी बातचीत के बारे में उसने अपनी मां को बताया। महिला का यह भी आरोप है कि सीएमओ ने उसे यौन शोषण संबंधित गलत बातें भी कहीं

सीएमओ का कहना- सारे आरोप झूठे हैं

महिला का दावा है कि उसके पास सीएमओ की कॉल रिकॉर्डिंग भी है, जिसे थाने में शिकायत के साथ सौंपा गया है। वहीं इस मामले में सीएमओ का कहना है कि उनके ऊपर लगे सारे आरोप झूठे हैं। उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।

मामले में एसपी कमलदीप गोयल बता चुके हैं कि महिला की शिकायत पर सीएमओ के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। शिकायत गंभीर है और पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच कर रही है। कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य डिजिटल सबूतों का फोरेंसिक विश्लेषण कराया जा रहा है। मामले में गिरफ्तारी अभी बाकी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *