झज्जर में साल्हावास थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला ने अपने ही जेठ के बेटे पर रेप करने का आरोप लगाने का मामला सामने आया है। वहीं आरोपित के परिवार के अनुसार उनका लड़का कई दिनों से बाहर रहता था और वह उनके अनुसार फिलहाल किसी मामले में जेल में
.
साल्हावास थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में महिला ने जेठ के बेटे पर रेप करने की पुलिस शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने छेड़खानी करने की धारा के तहत महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी हरेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कंट्रोल रूम 112 पर कॉल कर शिकायत दी कि उसके साथ रेप करने का प्रयास हुआ है।
आरोपित का परिवार बोला लड़का जेल में
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने सोमवार को पुलिस को शिकायत दी है कि उसके साथ रविवार की रात को जेठ के लड़के ने रेप किया है। वहीं उनकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच की। वहीं थाना प्रभारी हरेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान आरोपित के परिवार के सदस्यों से इस मामले को लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका लड़का कई दिनों से बाहर ही है। उन्होंने बताया कि वह हत्या के आरोप में जेल में है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
एस एच ओ हरेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर जांच जारी है। साथ ही आरोपित के परिवार के सदस्यों द्वारा बताए जाने पर आरोपी लड़के के जेल में होने या न होने की जांच की जा रही है। जो भी स्पष्ट होगा उसी आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं फिलहाल मामले में छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।