मम्मी को आप रख लेना, आज मेरा आखिरी दिन है. अब मैं कभी किसी के सामने नहीं आऊंगा। यह शब्द 20 साल अंकित मीना ने सोमवार देर रात अपने मामा से फोन पर कहे और कुछ देर बाद राजगढ़-अलवर रेलमार्ग पर मूनपुर गांव की पुलिया के पास डबल डेकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे
.
असल में सोमवार को अंकित ने पिता सुरेश से कपड़े खरीदने के लिए1500 रूपए लिए थे जिसके बाद खेत में मां के साथ काम करने लग गया। काम करने के बाद मां के साथ घर आया तो पिता ने कपड़े दिलाने की बात को लेकर मारपीट कर दी जब मां ने बचाया तो मां के साथ भी मारपीट कर दी फिर मां ने बेटे को साथ लेकर कमरा बंद कर दिया जिसके बाद पिता सुरेश ने कमरे का गेट सरिये से तोड़ दिया और लाठी डंडों से पीटा जिसके बाद अंकित घर से निकल गया और और मामा को फोन कर कहा अब मुझे मरना है। में रोज-रोज के झगडे से परेशान हो गया हू मां को आप ले जाना
मृतक के मामा रामप्रसाद मीना ने बताया कि अंकित आईटीआई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। सोमवार को पिता सुरेश कुमार द्वारा गाली-गलौच और बेरहमी से लाठी-डंडों से की गई मारपीट से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। बीच-बचाव करने आई मां गिन्नी देवी को भी पीटा गया।
उन्होंने बताया कि सुरेश शराब का आदी था और आए दिन झगड़ा करता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर अंकित ने आत्महत्या कर ली। मृतक की मां गिन्नी देवी की रिपोर्ट पर राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।