A fight broke out near the mosque, and both sides filed a case. | मस्जिद के पास झगड़ा, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला: शादी में नहीं बुलाने पर मारपीट, 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज – Churu News

Actionpunjab
1 Min Read



चूरू के वार्ड 25 स्थित मीना मस्जिद के पास दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में मामला दर्ज कराया गया है।

चूरू के वार्ड 25 स्थित मीना मस्जिद के पास दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। शादी में नहीं बुलाने को लेकर हुए इस झगड़े में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

.

पहला मामला यूसुफ (70) ने दर्ज कराया। उन्होंने खराती, शाहिद, जाहिद समेत 17 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया। दूसरा मामला आसिफ (24) ने दर्ज कराया। आसिफ ने बताया कि 19 सितंबर की रात साढ़े आठ बजे वह काम से घर लौट रहा था। मीना मदरसा के पास कुछ लोगों ने उसे रोक लिया।

आरोपियों ने लाठी, सरिया, बरछी और ईंट से हमला किया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे उसके चाचा रूस्तम, लुकमान, जाहिद, अनवर और अदनान पर भी हमला किया गया। इस हमले में रूस्तम के सिर पर गंभीर चोट आई।

आसिफ ने अब्बास, रमजान, मोहम्मद समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *