चूरू के वार्ड 25 स्थित मीना मस्जिद के पास दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में मामला दर्ज कराया गया है।
चूरू के वार्ड 25 स्थित मीना मस्जिद के पास दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। शादी में नहीं बुलाने को लेकर हुए इस झगड़े में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
.
पहला मामला यूसुफ (70) ने दर्ज कराया। उन्होंने खराती, शाहिद, जाहिद समेत 17 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया। दूसरा मामला आसिफ (24) ने दर्ज कराया। आसिफ ने बताया कि 19 सितंबर की रात साढ़े आठ बजे वह काम से घर लौट रहा था। मीना मदरसा के पास कुछ लोगों ने उसे रोक लिया।
आरोपियों ने लाठी, सरिया, बरछी और ईंट से हमला किया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे उसके चाचा रूस्तम, लुकमान, जाहिद, अनवर और अदनान पर भी हमला किया गया। इस हमले में रूस्तम के सिर पर गंभीर चोट आई।
आसिफ ने अब्बास, रमजान, मोहम्मद समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।