सिविल अस्पताल में भर्ती घायल युवक।
बठिंडा में थर्मल प्लांट के पास मलोट रोड ड्राइवर को नींद आने के कारण बोलेरो गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर बिजली के खंभे से जा भिड़ी। हादसे में गाड़ी में सवार दो लोग घायल हो गए।
.
घायलों की पहचान तरसेम सिंह (44) और सुखदीप सिंह (30) के रूप में हुई है। दोनों फाजिल्का जिले के अबोहर के रहने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों एम्स से एक रिश्तेदार को भर्ती कराने के बाद घर लौट रहे थे।

डिवाइडर से टकराने के बाद बिजली के खंभे से भिड़ी बोलेरो।
घायलों को सिविल अस्पताल में कराया भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
थाना थर्मल प्रभारी गुरदर्शन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ड्राइवर ने नींद आने की बात स्वीकार की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में बोलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।