हरियाणा में सरकार ने बड़े स्तर पर तहसीलदारों की बदली की है। इसको लेकर सरकार के रेवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से ऑर्डर जारी किए गए हैं। तहसीलदारों की इस ट्रांसफर लिस्ट में 89 की बदली की गई है।
.
दरअसल, तहसील स्तर पर बड़े स्तर पर सरकार की ओर से ऐसी कार्रवाई पहली बार की गई है। सरकार को पिछले काफी टाइम से तहसीलों में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं, जिसको देखते हुए सरकार ने ये बड़ा एक्शन किया है। इससे पहले सीआईडी ने भी 47 भ्रष्ट तहसीलदारों की लिस्ट सरकार को सौंपी थी।
जिसके बाद सरकार लगातार इस मामले में इनपुट ले रही थी। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने इसके बाद ये ट्रांसफर का फैसला लिया है।
यहां पढ़िए ऑर्डर…



