लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया है। इसी क्रम में जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को ‘वोट
.
इसमें प्रदेश कांग्रेस द्वारा घोषित अभियान के जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक रायसिंह नगर दौलतराम नायक, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जैसलमेर जिले के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र मूंड, विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर के प्रभारी चिरंजी वर्मा, पोकरण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अंकुर चौधरी, पूर्व मंत्री शालेह मोहम्मद, पूर्व विधायक रुपाराम धनदेव, पीसीसी सदस्य-पदाधिकारी और जिले के कांग्रेस जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए गए थे वोट चोरी के आरोप।
अभियान में व्यापक भागीदारी
इस बैठक और शुभारंभ कार्यक्रम में कांग्रेस संगठन से जुड़े सभी अग्रिम संगठन- युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई सहित जिला परिषद सदस्य, उपजिला प्रमुख, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद, पूर्व पार्षद और सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
निर्वाचन आयोग पर गंभीर सवाल
जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि राहुल गांधी ने जो आरोप निर्वाचन आयोग पर सबूतों के साथ लगाए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा- “भारत के किसी भी नागरिक को मतदान करने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। यह अभियान उसी आवाज को और मज़बूत करेगा।”
तंवर ने बताया – प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार, यह अभियान शनिवार को जिला स्तर से शुरू होगा। इसके बाद विधानसभा क्षेत्रवार, ब्लॉक स्तर, मंडल स्तर, नगर स्तर, वार्ड स्तर और मतदान केंद्र स्तर तक चलाया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस ने जिला प्रभारी दौलतराम नायक और संगठन प्रभारी डॉ. राजेन्द्र मूंड को आगे की जिम्मेदारी सौंपी है।
उन्होंने बताया- कांग्रेस का यह आंदोलन आने वाले दिनों में प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी राजनीतिक हलचल तेज करेगा और इस देश के युवाओं को जागृत करेगा।