Case of deceased teacher in Belthara Road | बेल्थरा रोड में मृतक अध्यापक का मामला: मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए परेशान परिवार को एएसपी ने दिया जल्द जारी करने का आश्वासन – Belthra Road News

Actionpunjab
2 Min Read


अशोक कुमार जायसवाल | बेल्थरा रोड4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेल्थरा रोड में एएसपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बुधवार की शाम मृतक अध्यापक के परिवार से मुलाकात की। मृतक के पुत्र पवन कुमार यादव ने मृत्यु प्रमाणपत्र न मिलने की समस्या बताई। उन्होंने कहा कि राजस्वकर्मियों के अनुसार उनके पिता की मृत्यु मऊ से वाराणसी के रास्ते में हुई थी। इसलिए वहां के राजस्व कर्मचारियों से संपर्क करने को कहा गया।

पवन ने बताया कि चार हजार रुपए खर्च कर वाहन से वहां जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिला। एएसपी ने तत्काल नगर पंचायत बेल्थरा रोड के अधिशासी अधिकारी से बात की।

उन्होंने प्रमाणपत्र जारी करने के निर्देश दिए। एडीएम बलिया से भी नगर पंचायत को सहयोग करने का आग्रह किया।

एएसपी ने स्पष्ट किया कि बलिया से जारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए पर्याप्त है। उन्होंने गुरुवार तक प्रमाणपत्र जारी करने का आश्वासन दिया। किसी समस्या के लिए सीधे संपर्क करने को कहा।

मृतक के पुत्र के फोन में अपना नंबर भी सेव कराया। इस मौके पर सभासद निलेश कुमार दीपू, गुड्डू, सीओ सिकंदरपुर और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एएसपी की इस पहल से मृतक अध्यापक के परिवार को राहत मिली।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *