कैथल में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम नागरिक अस्पताल में आयोजित होगा। इसमें सांसद नवीन जिंदल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और पूर्व विधायक लीला राम व भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसी प्र
.
मोबाइल एप लांच होगी
डीसी प्रीति ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसी दिन एक मोबाइल ऐप को भी लांच करेंगे। जिसके माध्यम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया जा सकेगा। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे और मौके पर ही पात्र महिलाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा। पंजीकरण पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। इस योजना के अंतर्गत हर पात्र महिला को 2100 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता सीधे उसके बैंक खाते में दी जाएगी।
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करना और उन्हें समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। डीसी ने पात्र महिलाओं का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर अपना पंजीकरण करवाएं।
जिले में लगभग 30 हजार महिलाएं योजना की संभावित पात्र
जिला समाज कल्याण अधिकारी सीमा ने बताया कि जिले में लगभग 30 हजार महिलाएं योजना की संभावित पात्र हैं। सभी को योजना के बारे में सूचित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें संबंधित कागजात पूरे करने बारे भी बताया गया है। जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने बताया ग्राम सचिव व ग्रामीण स्तर पर सरकारी नेटवर्क के माध्यम से पात्र लोगों को सूचना दी गई है।