फाजिल्का में पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी।
फाजिल्का की सदर थाना पुलिस ने गांव थेहकलंदर के नजदीक बाइक सवार किसान को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 541 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
.
एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि थाना पुलिस अधिकारी एएसआई मंगल सिंह गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस टीम ने गश्त दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को काबू किया गया, जिसके कब्जे से 541 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
रिमांड पर लिया जाएगा आरोपी
पकड़े गए आरोपी की पहचान बलराम सिंह निवासी गांव ओझावाली के रूप में हुई है। एसएचओ हरदेव सिंह बेदी का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। यही वजह है कि लगातार सदर फाजिल्का में नशे के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रिकवरी हो रही है l
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जिसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, यह जानकारी जुटाई जाएगी।