दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल के साथ विवि के कुलपति डॉ केके सिंह
मेरठ के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.के. सिंह का कार्यकाल अब छह महीने और बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को उनके कार्यकाल का आखिरी दिन था और शाम को राजभवन से पत्र जारी कर उन्हें छह महीने तक या फिर
.

कुलपति के लिए राजभवन से आया पत्र
राज्यपाल ने लिया फैसला
डॉ. के.के. सिंह ने 26 सितंबर 2022 को कुलपति का पदभार संभाला था। पिछले एक सप्ताह से यह चर्चा थी कि या तो उनका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा या फिर नया कुलपति नियुक्त होगा। लेकिन लखनऊ में सर्च कमेटी की बैठक नहीं हो पाने के कारण नाम तय नहीं किए जा सके। इसी वजह से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने फिलहाल डॉ. सिंह का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया।
छात्र और किसान हित में करूंगा काम
कुलपति डॉ. के.के. सिंह ने कहा राजभवन ने छह महीने तक या नई नियुक्ति तक मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। मैं विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने, चल रहे कार्यों को पूरा करने और किसानों व छात्रों के हित में काम करने के लिए लगातार प्रयासरत रहूंगा। इस निर्णय से विश्वविद्यालय में नेतृत्व की निरंतरता बनी रहेगी और प्रशासनिक व शैक्षणिक कार्य बिना किसी बाधा के चलते रहेंगे।