Punjabi Sufi Singer Khan Sahab’s Mother Salma Parveen Passes Away in Chandigarh | पंजाबी सिंगर खान साहब की मां का निधन: चंडीगढ़ में चल रहा था इलाज, कनाडा से लौट रहे सिंगर; संगीत जगत में शोक – Punjab News

Actionpunjab
4 Min Read


बचपन में और बाद में मां प्रवीण के साथ पंजाब के सूफी सिंगर खान साहब।

पंजाबी सूफी गायक खान साहब की मां सलमा प्रवीण का चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं और डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा था।

.

खान साहिब इस वक्त कनाडा में शो के लिए गए हैं। मां की मौत की सूचना के बाद वह शो से लौट रहे हैं। उनके पहुंचने के बाद ही सलमा प्रवीण को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

पंजाबी सूफी सिंगर की मांग सलमा प्रवीण।

पंजाबी सूफी सिंगर की मांग सलमा प्रवीण।

लंबे समय से बीमार थीं सलमा प्रवीण पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सलमा प्रवीण पिछले कुछ समय से बीमार थीं। लगातार इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो सका। शनिवार को इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजनों के मुताबिक, उनका निधन परिवार और करीबी रिश्तेदारों के लिए गहरा सदमा है।

विदेश में हैं खान साहब निधन की खबर उस समय सामने आई जब गायक खान साहब विदेश दौरे पर हैं। जैसे ही उन्हें यह दुखद समाचार मिला, वे गहरे शोक में डूब गए। खान साहब जल्द ही भारत लौटेंगे ताकि अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें और उन्हें अंतिम विदाई दे सकें।

कपूरथला मे जन्म, गैरी संधू ने दिया था खान साहब नाम खान साहब का जन्म पंजाब के कपूरथला मे हुआ है। उनका असली नाम इमरान खान है। पंजाबी सिंगर गैरी संधू के साथ एल्बम करने के दौरान संधू ने इनका नाम चेंज कर खान साहब कर दिया। इसका खुलासा खुद खान साहब ने कपिल शर्मा के शो में किया है।

संगीत जगत और प्रशंसकों में शोक खान साहब पंजाबी संगीत उद्योग का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं, जिनमें उनकी गायकी और सूफियाना अंदाज को खूब सराहा गया। उनकी लोकप्रियता केवल पंजाब तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत के अन्य हिस्सों और विदेशों में भी उनका बड़ा श्रोता वर्ग मौजूद हैं।

मां के निधन की खबर सुनते ही संगीत जगत के कई कलाकारों और उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश साझा किए। प्रशंसकों ने उन्हें हिम्मत और धैर्य रखने की प्रार्थना की।

धार्मिक और मिलनसार रहीं प्रवीण सलमा प्रवीण को जानने वाले लोग बताते हैं कि वे धार्मिक और मिलनसार रही हैं। वे अपने परिवार के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहीं। उनके निधन से परिवार में गहरा सूनापन छा गया है। रिश्तेदारों और नजदीकी लोगों का कहना है कि खान साहब का अपनी मां से बेहद लगाव था और वे अक्सर सार्वजनिक मंचों पर भी अपनी मां का जिक्र करते रहे हैं।

अंतिम संस्कार की तैयारी परिवार के अनुसार, अंतिम संस्कार खान साहब के भारत लौटने के बाद किया जाएगा। परिजन और करीबी रिश्तेदार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *